शिमला: प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों और कोरोना महामारी के कारण मृत्यु दर को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. अब सभी सामाजिक समारोहों में लोगों की संख्या को घटाकर 50 करने का निर्णय लिया गया है.
सीएम जयराम ने कहा कि सामाजिक समारोहों के दौरान लोगों की लापरवाही के परिणामस्वरूप ही प्रदेश में कोरोना महामारी के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. मुख्यमंत्री ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए पर चिंता व्यक्त की और अधिकारियों को संबंधित जिलों में बिस्तरों की संख्या में बढ़ोतरी करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए.
प्रदेश सरकार ने राज्य के चार जिलों शिमला, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में समय-समय पर कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की जाएगी.
सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों की सुविधा और गंभीर स्थिति से निपटने के लिए सभी जिला, क्षेत्रीय और नागरिक अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में निर्मित होने वाली सभी प्री-फैब्रिकेटिड कोविड केन्द्रों का निर्माण जल्द पूरा किया जाएगा.
भारत सरकार ने प्रदेश को सात ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किए हैं, उन्होंने उपायुक्तों को इन ऑक्सीजन प्लांट को स्थापित करने के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं ताकि उन्हें जल्द स्थापित किया जा सके.