शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है, सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़े जारी किए उसके मुताबिक कोरोना से कुल 43 लोगों की मौत एक दिन में हुई है. प्रदेश में अभी 21,788 कोरोना के एक्टिव केस हैं.
ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं. हैरानी की बात ये है कि सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हिमाचल में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर चिंता व्यक्त की है.
1,526 संक्रमित हुए स्वस्थ्य
2,630 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 7 हजार 121 पर जा पहुंचा है. सोमवार को 1,526 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1,599 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 83 हजार 679 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 42 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.
कुल 15,39,545 लोगों के कोरोना टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 15,39,545 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 14,24,035 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 8,389 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
आज किस जिले में कितने मामले
जिला | मामले |
बिलासपुर | 400 |
चंबा | 204 |
हमीरपुर | 132 |
कांगड़ा | 717 |
किन्नौर | 27 |
कुल्लू | 92 |
लाहौल और स्पीति | 19 |
मंडी | 24 |
शिमला | 399 |
सिरमौर | 252 |
सोलन | 108 |
उना | 256 |
कुल | 2,630 |
बता दें कि सोमवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 717 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम 17 मामले लाहौल स्पीति जिले में सामने आए हैं. सोमवार को एक बार फिर से कांगड़ा जिले में कोरोना से सबसे अधिक 16 लोगों की मौत हुई है.
सिरमौर में कोरोना से 3 लोगों की मौत
सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमण से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को 3 कोरोना संक्रमितों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिला में संक्रमण से मौत का कुल आंकड़ा 79 तक पहुंच गया है.
जिला प्रशासन द्वारा सोमवार शाम जारी सूचना के मुताबिक सराहां डेडिकेटिड अस्पताल में उपचाराधीन 38 वर्षीय महिला ने सोमवार सुबह पौने 11 बजे के करीब दम तोड़ दिया. महिला को रविवार देर रात सवा 3 बजे के आसपास यहां भर्ती किया गया था. मृतक महिला पांवटा साहिब के मोगीनंद क्षेत्र से ताल्लुक रखती थी, जोकि कोरोना पाॅजिटिव पाई गई थी.
दूसरा मामला शिलाई उपमंडल से जुड़ा है. 59 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति को 1 मई को सराहां डेडिकेटिड अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिसकी सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतक व्यक्ति शिलाई के बाली कोटी क्षेत्र का रहने वाला था.
एक अन्य मामले में 92 वर्षीय बुजुर्ग महिला की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. संबंधित व्यक्ति सराहां क्षेत्र का निवासी थी और 2 मई को मृतक की कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव पाई गई थी, जिसने उपचार के दौरान दोपहर करीब 1 बजे दम तोड़ दिया. तीनों मामलों की पुष्टि सीएमओ सिरमौर डॉ. केके पराशर ने की है. उन्होंने बताया कि तीनों मृतकों का कोविड प्रोटोकाॅल के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
बड़सर में कोरोना के 26 नए मामले आए सामने
हमीरपर जिले के बड़सर में भी कोरोना का कहर जारी है. रविवार के दिन उपमण्डल के अलग-अलग इलाकों से 26 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. चिंता की बात ये है कि इनमें से कुछ लोगों को परिजनों द्वारा गंभीर हालत में सिविल अस्पताल बड़सर लाया गया है. स्वास्थ्य अधिकारियों नें लोगों की लापरवाही पर चिंता जताई है.
बीएमओ बड़सर डॉ नरेश शर्मा का कहना है कि अगर किसी को भी कोरोना लक्षण जैसे जुकाम, खांसी, सरदर्द, 102 से ऊपर बुखार, पेट खराब, सांस लेने में दिक्कत, छाती में दर्द हो तो तुरंत स्वास्थ्य कार्यकर्ता से सम्पर्क करें. विभाग द्वारा इस महामारी से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: नई बंदिशों के लिए हो जाएं तैयार! 5 मई को होगी जयराम मंत्रिमंडल की बैठक
ये भी पढ़ें: हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना में स्थापित होंगे मिनी ऑक्सीजन प्लांट, अनुराग ठाकुर ने दिल्ली से भेजी टीम