रामपुर: कोरोना संकट के बीच खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा करदाताओं के राशन कार्ड को ब्लॉक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह प्रक्रिया हेड ऑफिस से की जा रही है. अब सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों या मुख्यतह पर आर्थिक तौर पर सम्पन्न लोगों के राशन कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे. अब राशन आम जनता पात्र लोगों को ही राशन डिपो से राशन मिलेगा.
खाद्य आपूर्ति विभाग रामपुर के निरीक्षक धनवीर ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जो व्यक्ति टैक्स अदा कर रहा है, उसके राशन कार्ड ब्लॉक कर दिए जाएंगे. अभी तक रामपुर ब्लॉक में भी 41 के करीब करदाताओं के राशन कार्ड ब्लॉक हो चुके हैं, यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी.
निरीक्षक धनवीर ठाकुर ने कहा कि यह कर दाता कई सरकारी विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और कई रिटायर भी हो चुके हैं, जिन्हें अच्छी पेंशन मिल रही है. अब इन लोगों को पीडीएस के तहत राशन नहीं मिलेगा.
जितने भी प्रदेशभर के करदाता हैं, उन सभी के राशन कार्ड को ब्लॉक कर दिया जाएगा. साथ ही यह भी बताया कि जो लोग अपना राशन व सब्सिडी छोड़ना चाहते हैं, वह राशन डिपो में जाकर एक फॉर्म भर कर अपना राशन व सब्सिडी छोड़ सकते हैं और अंत्योदय व बीपीएल परिवारों को यह राशन मिलता रहेगा.
ये भी पढ़ें: शिमला होम आइसोलेशन में रखे गए जा रहे हैं कोरोना संक्रमित, लोग भी मान रहे बेहतर विकल्प: DC