ETV Bharat / state

नगर पंचायत चौपाल में कांग्रेस समर्थित 4 और भाजपा समर्थित 3 उम्मीदवार जीते

author img

By

Published : Jan 10, 2021, 9:12 PM IST

नगर पंचायत चौपाल में कुल सात में से पांच वार्डों के लिए ईवीएम मशीन द्वारा चुनाव हुए. बता दें कि वार्ड नंबर एक से भाजपा समर्थित प्रत्याशी दीपक चंदेल को 107 मत मिले और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी विजुल झरटा को 23 मत मिले और दीपक चंदेल 84 मतों से जीते, वार्ड नंबर तीन से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी कमला देवी को 39 मत, पूनम को 1 मत, 1 मत नोटा में और भाजपा समर्थित प्रत्याशी मोनिका को 34 मत पड़े और 5 मतों से जीती.

Nagar Panchayat Chaupal News, नगर पंचायत चौपाल न्यूज
फोटो.

चौपाल: नगर पंचायत चौपाल में कुल सात में से पांच वार्डों के लिए ईवीएम मशीन द्वारा चुनाव हुए. सुबह तेजी से मतदान हुआ और दोपहर 2 बजे तक 67 प्रतिशत मतदान हो गया था और समय समाप्ति पर कुल 76 प्रतिशत मतदान हुआ.

बता दें कि वार्ड नंबर एक से भाजपा समर्थित प्रत्याशी दीपक चंदेल को 107 मत मिले और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी विजुल झरटा को 23 मत मिले और दीपक चंदेल 84 मतों से जीते, वार्ड नंबर तीन से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी कमला देवी को 39 मत, पूनम को 1मत, 1 मत नोटा में और भाजपा समर्थित प्रत्याशी मोनिका को 34 मत पड़े और 5 मतों से जीती.

वार्ड नंबर चार से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अनीता कुमारी को 26 मत पड़े और भाजपा समर्थित प्रत्याशी नीलम मधाईक को 63 मत पड़े और नीलम मधाइक 37 मतों से विजयी हुई. वार्ड नंबर छ: से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अंजना शर्मा 43 मत पड़े 1 मत नोटा में गया और भाजपा समर्थित प्रत्याशी विनोद कुमार को 46 मत पड़े और भाजपा के विनोद कुमार 3 मतों से विजयी हुए.

भाजपा ने कुल तीन सीटें और कांग्रेस ने चार सीटें जीती

वार्ड नंबर सात में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी संदीप कुमार को 47, गुलाब को 0, जगमोहन को 1 और भाजपा समर्थित प्रत्याशी अनूप कुमार 23 मत पड़े और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी संदीप कुमार 24 मतों से जीते हैं. वार्ड संख्या दो से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी चंद्रमोहन ठाकुर और वार्ड संख्या पांच से विमला देवी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. इस प्रकार भाजपा ने कुल तीन सीटें और कांग्रेस ने चार सीटें जीती हैं.

चौपाल: नगर पंचायत चौपाल में कुल सात में से पांच वार्डों के लिए ईवीएम मशीन द्वारा चुनाव हुए. सुबह तेजी से मतदान हुआ और दोपहर 2 बजे तक 67 प्रतिशत मतदान हो गया था और समय समाप्ति पर कुल 76 प्रतिशत मतदान हुआ.

बता दें कि वार्ड नंबर एक से भाजपा समर्थित प्रत्याशी दीपक चंदेल को 107 मत मिले और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी विजुल झरटा को 23 मत मिले और दीपक चंदेल 84 मतों से जीते, वार्ड नंबर तीन से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी कमला देवी को 39 मत, पूनम को 1मत, 1 मत नोटा में और भाजपा समर्थित प्रत्याशी मोनिका को 34 मत पड़े और 5 मतों से जीती.

वार्ड नंबर चार से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अनीता कुमारी को 26 मत पड़े और भाजपा समर्थित प्रत्याशी नीलम मधाईक को 63 मत पड़े और नीलम मधाइक 37 मतों से विजयी हुई. वार्ड नंबर छ: से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अंजना शर्मा 43 मत पड़े 1 मत नोटा में गया और भाजपा समर्थित प्रत्याशी विनोद कुमार को 46 मत पड़े और भाजपा के विनोद कुमार 3 मतों से विजयी हुए.

भाजपा ने कुल तीन सीटें और कांग्रेस ने चार सीटें जीती

वार्ड नंबर सात में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी संदीप कुमार को 47, गुलाब को 0, जगमोहन को 1 और भाजपा समर्थित प्रत्याशी अनूप कुमार 23 मत पड़े और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी संदीप कुमार 24 मतों से जीते हैं. वार्ड संख्या दो से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी चंद्रमोहन ठाकुर और वार्ड संख्या पांच से विमला देवी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. इस प्रकार भाजपा ने कुल तीन सीटें और कांग्रेस ने चार सीटें जीती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.