रामपुर: नारकंडा में बीती रात से हो रही बर्फबारी के कारण एनएच पर वाहनों की आवाजाही बंद हो चुकी है. ऐसे में वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है. बर्फ में फिसलन के कारण वाहनों का चलना मुश्किल हो रहा है. वहीं, रामपुर बुशहर में भी बर्फबारी के कारण 32 रूट प्रभावित हुए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अपने गंत्व्य के लिए पैदल सफर करना पड़ रहा है.
अड्डा प्रभारी रामपुर भाग सिंह का कहना है कि सुबह से ही बसों को वाया धामी भेजा जा रहा है. नारकंडा और फागु में बर्फबारी होने से एनएच-5 पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नारकंडा का कहना है कि विभाग की टीम लगातार एनएच-5 को बहाल करने में लगी है. उन्होंने कहा कि अगर मौसम साफ रहता है तो सड़क मार्ग को जल्द ही बहाल कर लिया जाएगा.
पढ़ेंः शिमला में बर्फबारी से पर्यटकों के खिले चेहरे, 29 जनवरी को प्रदेश में खराब रहेगा मौसम