शिमला: राज्य में कोविड -19 मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश जारी किये हैं कि कोविड से संबंधित दिशा निर्देशों का पालन किया जाए.
उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पिछले 24 घंटों में 31 हिमाचल पुलिस कर्मी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इस पर नजर रखते हुए सभी पुलिस कर्मियों को सख्ती से सामाजिक दूरी बनाने, हाथों को साफ रखने और मास्क पहनने के निर्देश दिए गए हैं.
वहीं, पुलिसकर्मियों को छोटी अवधी की छुट्टी ना लेने और अकारण यात्रा से बचने के भी निर्देश दिये गए हैं. बीजेपी को बड़े समारोह और बंद स्थानों से बचने के निर्देश दिए गए हैं. जवानों को मेडिकल प्रोटोकॉल पालन करने की सलाह दी गई है.
जेल कर्मियों की छुट्टियों पर ब्रेक
जेलों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जेल मुख्यालय ने जेल कर्मियों की छोटी अवधि की छुट्टियों पर ब्रेक लगा दी है. डीजी जेल सोमेश गोयल ने बताया कि कर्मचारियों को कम से कम सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाने, मुख्यालय न छोड़ने और सार्वजनिक परिवहन के कम उपयोग को कहा गया है. ऐसा करने से वे सुरक्षित रहेंगे और कैदी भी संक्रमण की चपेट में नहीं आएंगे.