ETV Bharat / state

शिमला में कोरोना से 3 की मौत, मंगलवार को 176 नए मामले

शिमला सीएमओ सुरेखा चोपड़ा के माता और एक बहन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिस कारण सीएमओ क्वारंटाइन हो गई है. इसके अलावा शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. लक्षण आने पर उन्होंने टेस्ट करवाया. अब वह होम आइसोलेट हो गए हैं. गौर रहे कि बीते कल डीसी शिमला भी कोरोना पॉजिटिव आए थे. जिला शिमला में मंगलवार को तीन कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा.

3 people died from corona in Shimla on tuesday
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 9:24 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में कोरोना के हर दिन सैंकड़ो के हिसाब से मामले का रहे हैं. वहीं, सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा भी क्वारंटाइन हो गई हैं. जानकारी अनुसार सीएमओ के माता और एक बहन पॉजिटिव आई है. जिस कारण सीएमओ क्वारंटाइन हो गई है.

इसके अलावा शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. लक्षण आने पर उन्होंने टेस्ट करवाया. अब वह होम आइसोलेट हो गए हैं. गौर रहे कि बीते कल डीसी शिमला भी कोरोना पॉजिटिव आए थे. जिला शिमला में मंगलवार को तीन कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा.

इसमें पहला मामला निरमंड के 23 वर्षीय युवक का है. जिसे 15 नवंबर को गंभीर हालत में आईजीएमसी शिफ्ट किया गया था. मरीज ने मंगलवार दोपहर को दम तोड़ दिया. दूसरा मामला रोहडू़ की 19 वर्षीय युवति का है, जिसे आईजीएमसी अस्पताल के ट्राइज वॉर्ड में 16 नवंबर को शिफ्ट किया गया था.

मरीज गंभीर हालत के चलते वेंटीलेटर पर रखा गया था. वहीं, मरीज की मंगलवार सुबह ही मौत हो गई. तीसरा मामला 67 वर्षीय पुरूष का है. जो कि कोटगढ़ कुमारसैन का रहने वाला है. जिसे 15 नवंबर को डीडीयू अस्पताल से शिफ्ट किया गया था. मरीज की मंगलवार दोपहर मौत हो गई.

अब जिला में मौतों का आंकड़ा 112 हो चुका है. कुल मामले 4431 है और एक्टिव मामलों की संख्या 1354 है. हालांकि ठीक होने वाले भी 2941 है और 22 मरीज जिला से बाहर इलाज के लिए गए हैं.

यहां आए इतने मामले

जिला में मंगलवार को 176 नए मामले दर्ज हुए हैं. इनमें 6 संजौली, 2 विकासनगर, 4 कसुम्पटी, 5 मैहली, 5 चक्कर, 1 नाभा, 1 समरहिल, 1 कच्ची घाटी, 3 न्यू शिमला, 2 शोघी, 1 खलिनी, 2 लक्कड़ बाजार, 4 लोअर बाजार, 1 चौड़ा मैदान, 1 ढली, 3 कमिंयाना, 1 बेमलोई, 1 कुफ्ताधार, 3 पंथाघाटी, 1 परिमहल, 1 मालरोड, 11 आईजीएमसी, 2 मिलिट्री अस्पताल, 18 रोहड़ू, 23 रामपुर, 3 मशोबरा, 13 कुमारसैन, 14 मतियाना, 2 नेरवा, 2 ननखड़ी, 24 जुब्बल और कोटखाई, 7 टिक्कर, 1 सुन्नी, 1 किन्नौर, 1 कुल्लू, 4 मण्डी और 1 सोलन से पॉजिटिव पाया गया है.

शिमला: राजधानी शिमला में कोरोना के हर दिन सैंकड़ो के हिसाब से मामले का रहे हैं. वहीं, सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा भी क्वारंटाइन हो गई हैं. जानकारी अनुसार सीएमओ के माता और एक बहन पॉजिटिव आई है. जिस कारण सीएमओ क्वारंटाइन हो गई है.

इसके अलावा शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. लक्षण आने पर उन्होंने टेस्ट करवाया. अब वह होम आइसोलेट हो गए हैं. गौर रहे कि बीते कल डीसी शिमला भी कोरोना पॉजिटिव आए थे. जिला शिमला में मंगलवार को तीन कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा.

इसमें पहला मामला निरमंड के 23 वर्षीय युवक का है. जिसे 15 नवंबर को गंभीर हालत में आईजीएमसी शिफ्ट किया गया था. मरीज ने मंगलवार दोपहर को दम तोड़ दिया. दूसरा मामला रोहडू़ की 19 वर्षीय युवति का है, जिसे आईजीएमसी अस्पताल के ट्राइज वॉर्ड में 16 नवंबर को शिफ्ट किया गया था.

मरीज गंभीर हालत के चलते वेंटीलेटर पर रखा गया था. वहीं, मरीज की मंगलवार सुबह ही मौत हो गई. तीसरा मामला 67 वर्षीय पुरूष का है. जो कि कोटगढ़ कुमारसैन का रहने वाला है. जिसे 15 नवंबर को डीडीयू अस्पताल से शिफ्ट किया गया था. मरीज की मंगलवार दोपहर मौत हो गई.

अब जिला में मौतों का आंकड़ा 112 हो चुका है. कुल मामले 4431 है और एक्टिव मामलों की संख्या 1354 है. हालांकि ठीक होने वाले भी 2941 है और 22 मरीज जिला से बाहर इलाज के लिए गए हैं.

यहां आए इतने मामले

जिला में मंगलवार को 176 नए मामले दर्ज हुए हैं. इनमें 6 संजौली, 2 विकासनगर, 4 कसुम्पटी, 5 मैहली, 5 चक्कर, 1 नाभा, 1 समरहिल, 1 कच्ची घाटी, 3 न्यू शिमला, 2 शोघी, 1 खलिनी, 2 लक्कड़ बाजार, 4 लोअर बाजार, 1 चौड़ा मैदान, 1 ढली, 3 कमिंयाना, 1 बेमलोई, 1 कुफ्ताधार, 3 पंथाघाटी, 1 परिमहल, 1 मालरोड, 11 आईजीएमसी, 2 मिलिट्री अस्पताल, 18 रोहड़ू, 23 रामपुर, 3 मशोबरा, 13 कुमारसैन, 14 मतियाना, 2 नेरवा, 2 ननखड़ी, 24 जुब्बल और कोटखाई, 7 टिक्कर, 1 सुन्नी, 1 किन्नौर, 1 कुल्लू, 4 मण्डी और 1 सोलन से पॉजिटिव पाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.