रामपुर: शिमला के रामपुर व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. 3 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई है. रामपुर थाना, यूको बैंक समेत आसपास के कुछ संस्थानों के कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद इन ऑफिसों को सील कर दिया गया है.
रामपुर में मार्च के बाद अब तक 4000 से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. क्षेत्र में कोरोना के 140 एक्टिव केस है. इनमें से 128 लोग घरों में आइसोलेट है और 12 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि शादी समारोह व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में सरकार की ओर से जारी एसओपी का विशेष ख्याल रखें.
डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना को हल्के में न लें और कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. खासकर बच्चों, बुजुर्गों और अन्य बीमारियों से ग्रस्त मरीज ज्यादा घरों से बाहर न निकलें. खंड चिकित्सा अधिकारी रामपुर डॉक्टर आरके नेगी ने बताया कि शादी व अन्य समारोह में लोग सरकार की ओर से जारी एसओपी का ध्यान नहीं रख रहे हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है.
डॉक्टरों ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का सही उपयोग, हाथों को सही तरीके से धोना इन तीन बातों का लोग विशेष ध्यान रखने की अपील की है. आरके नेगी ने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक सबको एहतियात बरतनी होगी. उन्होंने बताया कि रामपुर में मार्च से अब तक 4000 से अधिक लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए है.