शिमला: राजधानी शिमला में कोरोना के मामले कम होते जा रहे हैं. एक अनुमान के अनुसार 60 फीसदी मामले कोरोना के कम हो गए हैं, लेकिन इसी बीच सोमवार को हिमाचल स्वास्थ्य निदेशालय में एक साथ कोरोना के 7 मामले आने से हड़कंप मच गया है.
स्वास्थ्य निदेशालय में कोरोना मामले आने के बाद 3 ब्रांच 2 दिन के लिए सील कर दी गयी हैं. इस सम्बन्ध स्वास्थ्यय निदेशालय में उप स्वास्थ्य निदेशक डॉ. रमेश चंद ने जानकारी की पुष्टी की है.
बता दें कि लंबे समय के बाद प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 1000 से नीचे पहुंचा है. ऐसे में कोई भी लापरवाही भारी ना पड़ जाए इसका ध्यान रखते हुए शासन और प्रशासन की ओर से विशेष सख्ती बरती जा रही है. यही वजह है कि स्वास्थ्य निदेशालय में कोरोना के मामले सामने आने के बाद एहतियात के तौर पर निदेशालय को 2 दिन के लिए सील किया गया है. गौर रहे कि कोरोना से अब तक प्रदेश में 56,521 कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें 54,650 लो पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि कोरोना से प्रदेश में अ बतक 949 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेललाइन के लिए प्रदेश सरकार ने जारी की 28 करोड़ 63 लाख रुपए की किश्त