शिमला: राजधानी शिमला में पर दो युवकों को चरस व चिट्टे संग धर दबोचा है. दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह कामयाबी शिमला पुलिस को गश्त के दौरान मिली है. दो अलग-अलग मामलों में चरस व चिट्टे के साथ दो युवकों को पकड़ा गया है. पहले मामले में पुलिस ने थाना ढली के तहत संजौली में एक युवक से 13.4 ग्राम चरस के साथ पकड़ा गया है. युवक की पहचान हिमांशु ठाकुर संजौली के तौर पर हुई है.
आरोपियों से पूछताछ जारी
वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने थाना सदर के तहत लालपानी में एक युवक से 3.560 ग्राम चिट्टा पकड़ा है. युवक की पहचान 25 वर्षीय अमर चक्कर शिमला के तौर पर हुई है. दोनों आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है. पुलिस पूछताछ में यह पता लगा रही है कि इन्होंने चिट्टा व चरस कहां से लाया था और इसकी सप्लाई किस जगह पर करने वाले थे.
पुलिस को अब बड़े तस्करों की तलाश
राजधानी में बार बार हो रहे नशीलें पदार्थों की सप्लाई पर अब पुलिस को शक है कि इन छोटे तस्करों के पीछे कोई बड़ा तस्कर जरूर होगा. ऐसे में इनसे पूछताछ कर पुलिस बड़े तस्करों का भी पता लगा रही है. पुलिस को अब बड़े तस्करों की तलाश है. पहले भी पुलिस शिमला में कई विदेशी तस्करों को पकड़ चुकी है, जो कि शिमला में नशीले पदार्थों की सप्लाई करते थे. अभी भी बाहरी राज्य से ही शिमला में नशीले पदार्थों की सप्लाई हो रही है.
'हिमाचल में बाहरी राज्य से आ रहा नशीला पदार्थ'
इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पुलिस ने चेकपोस्ट शोघी व तारादेवी में बसों व गाड़ियों में कई तस्करों से नशीले पदार्थ पकड़े हैं. जिनसे यह सबूत मिले हैं कि इन्होंने नशीले पदार्थों को बाहरी राज्य से लाया गया है. हालांकि अब पुलिस इन्हें बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर रही है. पुलिस ने इन दिनों इन्हें पकड़ने के लिए कमर कस ली है. पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों तस्करों को शीघ्र ही कोर्ट में पेश किया जाएगा.
जल्द कोर्ट में पेश किए जाएंगे आरोपी
एसपी मोहित चावला ने मामने कि पुष्टि करते हुए बताया कि दो अलग-अलग मामलों में चरस व चिट्टा के साथ दो युवकों को पकड़ा गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. जल्द ही इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- राज्यस्तरीय शूलिनी मेला हुआ संपन्न: 2 दिन तक अपनी बहन के पास रुकने के बाद फिर अपने घर लौटी मां शूलिनी