शिमला: हिमाचल में मौसम का सबसे भारी बर्फबारी दर्ज की गई है. बुधवार से जारी बर्फबारी के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बर्फबारी के कारण पर्वतीय इलाकों में अनेक सड़कों के अवरुद्ध होने से परिवहन व्यवस्था चरमरा गई है.
प्रदेश में गुरुवार को दो नेशनल हाइवे और 227 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार लाहौल-स्पीति में 101, चंबा में 61, शिमला में 28, कुल्लू में 22 और किन्नौर में 15 सड़कें बर्फबारी से बंद रहीं.
रुक-रुक कर बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी
जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में बुधवार शाम से रुक-रुक कर बर्फबारी का सिलसिला जारी है. शिमला से सटे कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर और खदराला में भारी हिमपात हुआ है. शिमला शहर के जाखू क्षेत्र ने भी हल्की बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के चलते नारकंडा में राष्ट्रीय राजमार्ग-5 यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है और हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा रामपुर व रिकांगपिओ के लिए वाया मशोबरा होकर बसें भेजी जा रही हैं.
बर्फ हटाने का काम जारी
पर्यटन स्थल कुफरी में भी सड़क अवरुद्ध है और प्रशासन द्वारा बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है. बर्फबारी से पूरे प्रदेश में 60 से अधिक सड़कें बंद हैं. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में अच्छी बर्फबारी हुई है.
कोठी में सर्वाधिक 60 खदराला में 20, कल्पा में 17 और कुफरी व मनाली में 10 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है. बारिश और बर्फबारी के कारण पूरा प्रदेश भीषण ठंड की चपेट में आ गया है. केलांग में न्यूनतम तापमान 2.6, मनाली में . 09 कल्पा में .06 डलहौजी में 0.2 शिमला में 2.8 कुफरी में 3.9 भुंतर में 5.
धर्मशाला में 5.2 पालमपुर में 5.5 जुब्बड़हट्टी में 5.9 सोलन में 6.6, मंडी में 7, चंबा में 7.2, सुंदरनगर में 8.6 पांवटा साहिब में 9, कांगड़ा में 9. 8 बिलासपुर व ऊना में 10 और हमीरपुर में 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
आगामी दो दिसंबर तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी नहीं होगी
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात और मैदानों में बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार से राज्य भर में मौसम के साफ रहने का अनुमान है. आगामी दो दिसंबर तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी नहीं होगी.