शिमला: जिला में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार दोपहर को ठियोग में बस स्टैंड पर पुलिस ने चंडीगढ़ की कार नंबर सीएसच 01-3693 सेदो युवकों को 628 ग्राम चिट्टा पकड़ा है.
एसपी ओमापति जंबाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने एक मंडी और एक ठियोग के युवक को काले कारोबार में पकड़ा है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर बस स्टैंड के पास खड़ा है. पुलिस फौरन पहुंची और जब युवक की तलाशी ली गई तो उससे 628 ग्राम चिट्टा मिला जिसके बाजार में कीमत 30 लाख रुपये के लगभग आंकी गई है.