ETV Bharat / state

हिमाचल में 1196 हुए कोरोना एक्टिव केस, 24 घंटे में 354 नए संक्रमित मिले, कांगड़ा में सबसे ज्यादा 270 मामले - 1st April corona update of Himachal

Corona Cases in Himachal: हिमाचल में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मामलों की संख्या एक हजार के पार हो चुकी है. शनिवार को प्रदेश में कोरोना के रिकॉड 354 नए मामले सामने आए हैं.

Corona Cases in Himachal
Corona Cases in Himachal
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 1:43 PM IST

शिमला: एक समय में कोरोना मुक्त हुआ हिमाचल अब फिर तेजी से कोरोना की रफ्तार पकड़ रहा है. आलम यह है कि हिमाचल में 1000 से ज्यादा एक्टिव केस हो गए हैं. रोजाना हिमाचल में 100 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि पिछले 13 दिन में ही एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 354 नए संक्रमित सामने आए हैं. यह इस साल के अब तक के रिकॉर्ड केस हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1196 के पास पहुंच गई है.

शनिवार को प्रदेश में 5249 लोगों की कोरोना जांच की गई. वहीं कोरोना टेस्टिंग बढ़ने के साथ-साथ हिमाचल में इस संक्रमण के मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इस बीच 31 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 6.74% पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान मंडी जिले में सबसे ज्यादा 75 नए मरीज पॉजिटिव आए हैं. कांगड़ा में सटासट हमीरपुर में 58, शिमला में 43, बिलासपुर में 37, चंबा में 15, किन्नौर में 2, कुल्लू में 22 ,सिरमौर में 14, सोलन में 18, ऊना में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं। इसमें से 11 मरीज अस्पताल में उपचाराधीन हैं.

कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर रहा विभाग: बता दें कि बदलते मौसम के साथ लगातार खांसी, जुखाम और बुखार के मामले जिले के सभी अस्पतालों से सामने आ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग सोलन भी इसको लेकर पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में कोरोना सैंपलिंग बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर जिले के अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है.

टेस्टिंग जारी: हिमाचल में एक वक्त कोरोना के मामले शून्य थे, लेकिन सरकार की ओर से टेस्टिंग जारी रखी गई. हालांकि टेस्टिंग के आंकड़े बहुत कम थे, लेकिन मार्च महीने में जैसे-जैसे मामले बढ़ रहे हैं. टेस्टिंग भी बढ़ रही है. मार्च की शुरुआत में रोजाना औसतन 300 से 400 टेस्ट हो रहे थे. वहीं मार्च के आखिर तक आते-आते ये आंकड़ा 3 से 4 हजार तक भी पहुंच गया. डॉक्टर एक बार फिर से मास्क पहनने से लेकर भीड़ में न जाने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही एक्सपर्ट बूस्टर डोज की भी सलाह दे रहे हैं.

जनवरी में कोरोना मुक्त हो गया था हिमाचल: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. जनवरी माह में जहां हिमाचल कोरोना मुक्त हो गया था, वहीं अब एक बार फिर कोरोना संक्रमण सक्रिय हो गया है. रोजाना प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 873 पहुंचे कोरोना के एक्टिव केस, पिछले 11 दिन में आए 1000 मामले, सोलन DC और एमएस भी पॉजिटिव

शिमला: एक समय में कोरोना मुक्त हुआ हिमाचल अब फिर तेजी से कोरोना की रफ्तार पकड़ रहा है. आलम यह है कि हिमाचल में 1000 से ज्यादा एक्टिव केस हो गए हैं. रोजाना हिमाचल में 100 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि पिछले 13 दिन में ही एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 354 नए संक्रमित सामने आए हैं. यह इस साल के अब तक के रिकॉर्ड केस हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1196 के पास पहुंच गई है.

शनिवार को प्रदेश में 5249 लोगों की कोरोना जांच की गई. वहीं कोरोना टेस्टिंग बढ़ने के साथ-साथ हिमाचल में इस संक्रमण के मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इस बीच 31 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 6.74% पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान मंडी जिले में सबसे ज्यादा 75 नए मरीज पॉजिटिव आए हैं. कांगड़ा में सटासट हमीरपुर में 58, शिमला में 43, बिलासपुर में 37, चंबा में 15, किन्नौर में 2, कुल्लू में 22 ,सिरमौर में 14, सोलन में 18, ऊना में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं। इसमें से 11 मरीज अस्पताल में उपचाराधीन हैं.

कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर रहा विभाग: बता दें कि बदलते मौसम के साथ लगातार खांसी, जुखाम और बुखार के मामले जिले के सभी अस्पतालों से सामने आ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग सोलन भी इसको लेकर पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में कोरोना सैंपलिंग बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर जिले के अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है.

टेस्टिंग जारी: हिमाचल में एक वक्त कोरोना के मामले शून्य थे, लेकिन सरकार की ओर से टेस्टिंग जारी रखी गई. हालांकि टेस्टिंग के आंकड़े बहुत कम थे, लेकिन मार्च महीने में जैसे-जैसे मामले बढ़ रहे हैं. टेस्टिंग भी बढ़ रही है. मार्च की शुरुआत में रोजाना औसतन 300 से 400 टेस्ट हो रहे थे. वहीं मार्च के आखिर तक आते-आते ये आंकड़ा 3 से 4 हजार तक भी पहुंच गया. डॉक्टर एक बार फिर से मास्क पहनने से लेकर भीड़ में न जाने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही एक्सपर्ट बूस्टर डोज की भी सलाह दे रहे हैं.

जनवरी में कोरोना मुक्त हो गया था हिमाचल: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. जनवरी माह में जहां हिमाचल कोरोना मुक्त हो गया था, वहीं अब एक बार फिर कोरोना संक्रमण सक्रिय हो गया है. रोजाना प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 873 पहुंचे कोरोना के एक्टिव केस, पिछले 11 दिन में आए 1000 मामले, सोलन DC और एमएस भी पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.