ETV Bharat / state

चुनाव में शराब तस्करी रोकने के लिए 19 नोडल अधिकारी तैनात, 65 स्पेशल टास्क फोर्स टीमें गठित - liquor smuggling in Himachal assembly election

विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता सुचारू रूप से (Code of conduct in Himachal) लागू करने के लिए राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने कमर कस ली है. विभाग ने सीमा पार से अवैध शराब सहित राज्य में शराब की अवैध बिक्री व परिवहन को रोकने के लिए, नोडल अधिकारी के रूप में तीन कलेक्टर, 3 प्रवर्तन जोन प्रभारी और 13 जिला प्रभारी नियुक्त किए हैं. पढे़ं पूरी खबर...

राज्य कर एवं आबकारी विभाग
राज्य कर एवं आबकारी विभाग
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 9:42 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता सुचारू रूप से (Code of conduct in Himachal) लागू करने के लिए राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने कमर कस ली है. विभाग ने सीमा पार से अवैध शराब सहित राज्य में शराब की अवैध बिक्री व परिवहन को रोकने के लिए, नोडल अधिकारी के रूप में तीन कलेक्टर, 3 प्रवर्तन जोन प्रभारी और 13 जिला प्रभारी नियुक्त किए हैं.

आबकारी आयुक्त ने पंजाब और हरियाणा के आबकारी एवं कराधान आयुक्तों के साथ मोहाली एवं पंचकूला में एक सयुंक्त बैठक का आयोजन भी किया है, जिसमें दोनों राज्यों के आबकारी अधिकारियों के साथ हिमाचल प्रदेश के राज्य कर एवं आबकारी अधिकारियों ने भी बैठक में हिस्सा लिया. इसमें शराब की तस्करी, अंतर राज्य आवाजाही, नकदी के प्रवाह और मतदाताओं को लुभाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री से सम्बंधित महत्वपूर्ण सूचना को तुरंत साझा करने पर रणनीति तैयार की गई.

चुनावों के दौरान प्रभावी समन्वय और सूचना साझा करने के लिए नमित नोडल अधिकारियों को नियमित बैठक आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया ताकि अवैध शराब एवं मादक पदार्थों पर रोक लगाई जा सके. सीमावर्ती दुकानों की कड़ी निगरानी, नियमित निरीक्षण और थोक बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों द्वारा भी सीमावर्ती शराब की दुकानों का नियमित निरीक्षण किया जाएगा. इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों में जहां कही भी अवैध शराब की तस्करी सूचना मिलेगी, वहां कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

विभाग के मुताबिक सूचना के त्वरित आदान-प्रदान के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें सभी पड़ोसी राज्यों के नोडल अधिकारी शामिल है. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में सयुंक्त निरीक्षण किया जा रहा है. हिमाचल तक अवैध शराब के परिवहन को रोकने के लिए प्रवर्तन प्रभारी (Enforcement Teams incharges) द्वारा प्रदेश की सीमाओं पर निगरानी के लिए टीमों का गठन करके प्रत्येक वाहन का निरिक्षण किया जा रहा है.

मतदान से 48 घंटे पहले या चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अंतर राज्य सीमा पर स्थित सभी ठेके बंद कर दिए जाएंगे. नगदी और अन्य सामग्री जैसे सस्ते मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, उपहार सामग्री के प्रवाह एवं राजनीतिक दलों द्वारा आसपास के अंतर राज्य गांवों के मैरिज पैलेस लंगर हॉल आदि की बुकिंग पर भी कड़ी निगरानी की जा रही है, जिसका उपयोग चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए किया जा सकता है.

65 स्पेशल टास्क फोर्स टीमों का गठन: शराब की अवैध बिक्री , परिवहन को रोकने के लिए राज्य में 24x7 सर्विलांस सुनिश्चित करने के लिए 65 स्पेशल टास्क फोर्स टीमों का गठन किया गया है. इसके अतिरिक्त प्रदेश में स्थित सभी बॉटलिंग प्लांट, ब्रेवरी वाइनरीज एवं थोक गोदाम में विभाग द्वारा सीसीटीवी कैमरों एवं मदिरा के परिवहन से संबंधित सभी वाहनों की जीपीएस द्वारा उनके संचालन पर नजर रखी जा रही है.

उपभोक्ता वस्तुओं के वाहन पर भी विभाग की नजर है. वस्तुओं के भंडारण, ट्रांसपोर्टर्स, ई-कॉमर्स कूरियर सर्विसेज के परिसरों का निरिक्षण किया जा रहा है. आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) के समापन तक सभी क्षेत्रीय, प्रवर्तन एवं जिला प्रभारियों को संलिप्त व्यक्तियों का ब्योरा पुलिस विभाग के साथ साझा करने एवं उनके विरुद्ध सख्त कर्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: पौराणिक मृकुला देवी मंदिर की नक्काशी बदलने का मामला, केंद्र सरकार की रिपोर्ट के बाद आर्कियोलॉजी अधीक्षक हाईकोर्ट तलब

शिमला: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता सुचारू रूप से (Code of conduct in Himachal) लागू करने के लिए राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने कमर कस ली है. विभाग ने सीमा पार से अवैध शराब सहित राज्य में शराब की अवैध बिक्री व परिवहन को रोकने के लिए, नोडल अधिकारी के रूप में तीन कलेक्टर, 3 प्रवर्तन जोन प्रभारी और 13 जिला प्रभारी नियुक्त किए हैं.

आबकारी आयुक्त ने पंजाब और हरियाणा के आबकारी एवं कराधान आयुक्तों के साथ मोहाली एवं पंचकूला में एक सयुंक्त बैठक का आयोजन भी किया है, जिसमें दोनों राज्यों के आबकारी अधिकारियों के साथ हिमाचल प्रदेश के राज्य कर एवं आबकारी अधिकारियों ने भी बैठक में हिस्सा लिया. इसमें शराब की तस्करी, अंतर राज्य आवाजाही, नकदी के प्रवाह और मतदाताओं को लुभाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री से सम्बंधित महत्वपूर्ण सूचना को तुरंत साझा करने पर रणनीति तैयार की गई.

चुनावों के दौरान प्रभावी समन्वय और सूचना साझा करने के लिए नमित नोडल अधिकारियों को नियमित बैठक आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया ताकि अवैध शराब एवं मादक पदार्थों पर रोक लगाई जा सके. सीमावर्ती दुकानों की कड़ी निगरानी, नियमित निरीक्षण और थोक बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों द्वारा भी सीमावर्ती शराब की दुकानों का नियमित निरीक्षण किया जाएगा. इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों में जहां कही भी अवैध शराब की तस्करी सूचना मिलेगी, वहां कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

विभाग के मुताबिक सूचना के त्वरित आदान-प्रदान के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें सभी पड़ोसी राज्यों के नोडल अधिकारी शामिल है. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में सयुंक्त निरीक्षण किया जा रहा है. हिमाचल तक अवैध शराब के परिवहन को रोकने के लिए प्रवर्तन प्रभारी (Enforcement Teams incharges) द्वारा प्रदेश की सीमाओं पर निगरानी के लिए टीमों का गठन करके प्रत्येक वाहन का निरिक्षण किया जा रहा है.

मतदान से 48 घंटे पहले या चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अंतर राज्य सीमा पर स्थित सभी ठेके बंद कर दिए जाएंगे. नगदी और अन्य सामग्री जैसे सस्ते मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, उपहार सामग्री के प्रवाह एवं राजनीतिक दलों द्वारा आसपास के अंतर राज्य गांवों के मैरिज पैलेस लंगर हॉल आदि की बुकिंग पर भी कड़ी निगरानी की जा रही है, जिसका उपयोग चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए किया जा सकता है.

65 स्पेशल टास्क फोर्स टीमों का गठन: शराब की अवैध बिक्री , परिवहन को रोकने के लिए राज्य में 24x7 सर्विलांस सुनिश्चित करने के लिए 65 स्पेशल टास्क फोर्स टीमों का गठन किया गया है. इसके अतिरिक्त प्रदेश में स्थित सभी बॉटलिंग प्लांट, ब्रेवरी वाइनरीज एवं थोक गोदाम में विभाग द्वारा सीसीटीवी कैमरों एवं मदिरा के परिवहन से संबंधित सभी वाहनों की जीपीएस द्वारा उनके संचालन पर नजर रखी जा रही है.

उपभोक्ता वस्तुओं के वाहन पर भी विभाग की नजर है. वस्तुओं के भंडारण, ट्रांसपोर्टर्स, ई-कॉमर्स कूरियर सर्विसेज के परिसरों का निरिक्षण किया जा रहा है. आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) के समापन तक सभी क्षेत्रीय, प्रवर्तन एवं जिला प्रभारियों को संलिप्त व्यक्तियों का ब्योरा पुलिस विभाग के साथ साझा करने एवं उनके विरुद्ध सख्त कर्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: पौराणिक मृकुला देवी मंदिर की नक्काशी बदलने का मामला, केंद्र सरकार की रिपोर्ट के बाद आर्कियोलॉजी अधीक्षक हाईकोर्ट तलब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.