राजधानीः शिमला में आजादी के बाद और वर्तमान में भी कई टूर एंड ट्रेवल कंपनियां खुल चुकी हैं, लेकिन शिमला में ब्रिटिश काल में सबसे पहली टूर एंड ट्रेवल कंपनी थॉमस कुक इंडिया लिमिटेड के नाम से खोली गई थी. इस कंपनी के मालिक थॉमस कुक थे, जिन्होंने इस कंपनी को शिमला के मॉल रोड पर खोला था.
178 साल पहले थॉमस कुक ने कंपनी का पहला कार्यालय शिमला में ही खोला था. मॉल रोड पर जिस जगह यह कार्यालय खोला गया था, उस स्थान को अब सिटी पॉइंट के नाम से जाना जाता है. कंपनी को तो दिवालिया होने के बाद बंद कर दिया गया, लेकिन आज भी शहर के वरिष्ठ नागरिकों को इस टूर एंड ट्रेवल कंपनी के बारे बहुत कुछ याद है.
आज इस ऐतिहासिक भवन में तीन मंजिलें हैं. जहां एक बेकरी के साथ बैंक, टूर एंड ट्रेवल का कार्यलय, विजया बैंक के साथ ही कई अन्य दुकानें भी हैं. आज यह भवन कमर्शियल बिल्डिंग के नाम से जानी जाती है.
मालरोड के साथ लगती इस इमारत की पहली मंजिल में थॉमस कुक इंडिया लिमिटेड का ऑफिस था. ऊपर की मंजिल में थॉमस कुक खुद रहते थे और लोअर बाजार की ओर जाने वाली सड़क पर बिल्डिंग के बेसमेंट में घोड़ों को बांधा जाता था.
अब यह भवन कैलाश फेडरेशन के अधीन है और उनका कार्यालय भी इसी भवन में चल रहा है. आज भले ही शिमला में अनेकों टूर एंड ट्रेवल कंपनियां खुल गई है, लेकिन आज भी ब्रिटिश काल के दौरान शिमला में थॉमस कुक की खोली गई पहली टूर एंड ट्रेवल कंपनी को आज भी यहां के लोग याद करते हैं.