ETV Bharat / state

अंग्रेजों के समय शिमला में खुली थी पहली टूर एंड ट्रेवल कंपनी, अब दिवालिया होने के चलते हो गई है बंद - थॉमस कुक इंडिया लिमिटेड

178 साल पुरानी ब्रिटेन की टूर एंड ट्रेवल कंपनी का पहला ऑफिस थॉमस कुक ने शिमला में ही खोला था. थॉमस कुक इंडिया लिमिटेड का भवन आज भी उसके ऐतिहासिक स्वरुप में है.

178 year old first travel company office in shimla
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 7:31 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 8:30 AM IST

राजधानीः शिमला में आजादी के बाद और वर्तमान में भी कई टूर एंड ट्रेवल कंपनियां खुल चुकी हैं, लेकिन शिमला में ब्रिटिश काल में सबसे पहली टूर एंड ट्रेवल कंपनी थॉमस कुक इंडिया लिमिटेड के नाम से खोली गई थी. इस कंपनी के मालिक थॉमस कुक थे, जिन्होंने इस कंपनी को शिमला के मॉल रोड पर खोला था.

178 साल पहले थॉमस कुक ने कंपनी का पहला कार्यालय शिमला में ही खोला था. मॉल रोड पर जिस जगह यह कार्यालय खोला गया था, उस स्थान को अब सिटी पॉइंट के नाम से जाना जाता है. कंपनी को तो दिवालिया होने के बाद बंद कर दिया गया, लेकिन आज भी शहर के वरिष्ठ नागरिकों को इस टूर एंड ट्रेवल कंपनी के बारे बहुत कुछ याद है.

आज इस ऐतिहासिक भवन में तीन मंजिलें हैं. जहां एक बेकरी के साथ बैंक, टूर एंड ट्रेवल का कार्यलय, विजया बैंक के साथ ही कई अन्य दुकानें भी हैं. आज यह भवन कमर्शियल बिल्डिंग के नाम से जानी जाती है.

मालरोड के साथ लगती इस इमारत की पहली मंजिल में थॉमस कुक इंडिया लिमिटेड का ऑफिस था. ऊपर की मंजिल में थॉमस कुक खुद रहते थे और लोअर बाजार की ओर जाने वाली सड़क पर बिल्डिंग के बेसमेंट में घोड़ों को बांधा जाता था.

इस भवन का ऐतिहासिक स्वरुप वैसे तो आज भी बरकरार है, लेकिन 1947 में हुए अग्निकांड में ये भवन आग की भेंट चढ़ गया था. अग्निकांड के बाद इस भवन को उसके ऐतिहासिक स्वरूप में ही तैयार कर इसकी पहचान को कायम रखने का प्रयास किया गया है.

अब यह भवन कैलाश फेडरेशन के अधीन है और उनका कार्यालय भी इसी भवन में चल रहा है. आज भले ही शिमला में अनेकों टूर एंड ट्रेवल कंपनियां खुल गई है, लेकिन आज भी ब्रिटिश काल के दौरान शिमला में थॉमस कुक की खोली गई पहली टूर एंड ट्रेवल कंपनी को आज भी यहां के लोग याद करते हैं.

राजधानीः शिमला में आजादी के बाद और वर्तमान में भी कई टूर एंड ट्रेवल कंपनियां खुल चुकी हैं, लेकिन शिमला में ब्रिटिश काल में सबसे पहली टूर एंड ट्रेवल कंपनी थॉमस कुक इंडिया लिमिटेड के नाम से खोली गई थी. इस कंपनी के मालिक थॉमस कुक थे, जिन्होंने इस कंपनी को शिमला के मॉल रोड पर खोला था.

178 साल पहले थॉमस कुक ने कंपनी का पहला कार्यालय शिमला में ही खोला था. मॉल रोड पर जिस जगह यह कार्यालय खोला गया था, उस स्थान को अब सिटी पॉइंट के नाम से जाना जाता है. कंपनी को तो दिवालिया होने के बाद बंद कर दिया गया, लेकिन आज भी शहर के वरिष्ठ नागरिकों को इस टूर एंड ट्रेवल कंपनी के बारे बहुत कुछ याद है.

आज इस ऐतिहासिक भवन में तीन मंजिलें हैं. जहां एक बेकरी के साथ बैंक, टूर एंड ट्रेवल का कार्यलय, विजया बैंक के साथ ही कई अन्य दुकानें भी हैं. आज यह भवन कमर्शियल बिल्डिंग के नाम से जानी जाती है.

मालरोड के साथ लगती इस इमारत की पहली मंजिल में थॉमस कुक इंडिया लिमिटेड का ऑफिस था. ऊपर की मंजिल में थॉमस कुक खुद रहते थे और लोअर बाजार की ओर जाने वाली सड़क पर बिल्डिंग के बेसमेंट में घोड़ों को बांधा जाता था.

इस भवन का ऐतिहासिक स्वरुप वैसे तो आज भी बरकरार है, लेकिन 1947 में हुए अग्निकांड में ये भवन आग की भेंट चढ़ गया था. अग्निकांड के बाद इस भवन को उसके ऐतिहासिक स्वरूप में ही तैयार कर इसकी पहचान को कायम रखने का प्रयास किया गया है.

अब यह भवन कैलाश फेडरेशन के अधीन है और उनका कार्यालय भी इसी भवन में चल रहा है. आज भले ही शिमला में अनेकों टूर एंड ट्रेवल कंपनियां खुल गई है, लेकिन आज भी ब्रिटिश काल के दौरान शिमला में थॉमस कुक की खोली गई पहली टूर एंड ट्रेवल कंपनी को आज भी यहां के लोग याद करते हैं.

Intro:पर्यटन दिवस स्पेशल

राजधानी शिमला में आजादी के बाद ओर वर्तमान में भी क़ई टूर एंड ट्रेवल कंपनियां खुल चुकी है लेकिन शिमला में ब्रिटिश काल में सबसे पहली टूर एंड ट्रेवल कंपनी थॉमस कुक इंडिया लिमिटेड की खोली गई है। इस कंपनी के मालिक थॉमस कुक थे जिन्होंने इस कंपनी को शिमला के मॉल रोड पर खोला था। 178 साल पुरानी ब्रिटेन की टूर एंड ट्रेवल कंपनी का पहला ऑफिस थॉमस कुक ने शिमला में ही खोला था। मॉल रोड पर जिस जगह यह कार्यालय खोला गया था उस स्थान को अब सिटी पॉइंट के नाम से जाना जाता है। यहां तीन मंजिला भवन में इस कंपनी की शुरुआत थॉमस कुक ने की थी। आज भी यह ऐतिहासिक भवन शिमला है भले ही उसकी पहचान बदल गई हो लेकिन आज भी यह भवन उसके ऐतिहासिक स्वरुप में है।


Body:इस कंपनी को तो थॉमस कुक ने दिवालिया होने के बाद बंद कर दिया लेकिन आज भी शहर के वरिष्ठ नागरिकों को इस टूर एंड ट्रेवल कंपनी के यहां चलने के दिन याद है। आज इस भवन में ऐतिहासिक इमारत में टीम मंजिले है जहां एक बेकरी के साथ बैंक, टूर एंड ट्रेवल का कार्यलय,विजया बैंक के साथ ही क़ई अन्य दुकानें भी है और आज यह भवन कॉमिर्शियल बिल्डिंग के नाम से जानी जाती है ओर अब इसकी पहचान यहां चलने वाले अलग-अलग कार्यलयों ओर दुकानों से है। जानकारी के तहत जिस भवन में थॉमस कुक का कार्यालय था उसमें मॉलरोड के साथ लगती मंजिल में ही टूर एंड ट्रेवल का कार्यलय चलाया जाता था। सबसे नीचे की मंजिल में घोड़ो को बांध कर रखा जाता था और सबसे ऊपर वाली मंजिल में थॉमस कुक खुद रहा करते थे।


Conclusion:इस भवन का ऐतिहासिक स्वरुप वैसे तो आज भी बरकरार है जबकि भवन में 1947 के बाद अग्निकांड भी हुआ था ओर यह भवन आग की भेंट चढ़ गया था लेकिन उसके बाद भी इस भवन को उसके ऐतिहासिक स्वरूप में ही तैयार कर इसकी पहचान को कायम रखने का प्रयास किया गया है। अब यह भवन कैलाश फेडरेशन के अधीन है ओर उनका कार्यालय भी इसी भवन में चल रहा है। आज भले ही शिमला में अनेकों ही टूर एंड ट्रेवल कंपनियां खुल गई है लेकिन आज भी ब्रिटिश काल में शिमला में थॉमस कुक की पहली खोली गई टूर एंड ट्रेवल कंपनी को आज भी यहां के लोग याद करते है जिन्होंने यहां से रेल टिकट की बुकिंग करवाई थी।
Last Updated : Sep 27, 2019, 8:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.