शिमला: प्रदेश में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन भोले-भाले लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. पुलिस द्वारा बार-बार जागरूक करने के बाद भी लोग ठगे जा रहे हैं. शातिरों द्वारा एक के बाद एक लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है.
इस बार शातिरों ने शिमला में एक सेवानिवृत अधिकारी के साथ बीमा करवाने के नाम पर 17.25 लाख की ठगी की है. पुलिस ने बालुगंज थाना में मामला दर्ज कर शातिरों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित रिटायर्ड अधिकारी ने पुलिस को शिकायत दी है कि पहले पांच साल में वह हर साल 50 हजार जमा करवाते रहे. इसके बाद दोबारा से एंजेंट के कहने पर पैसे जमा करवाए. इसी साल जनवरी माह में फिर से उनको मोबाइल नंबर पर एक महिला का फोन आया.
महिला ने अपने आपको आरबीआई का अधिकारी बताया और कहा कि उनकी करीब 95 लाख की बीमा राशि बनती है तो इसके बदले में सिक्योरिटी जमा करवानी होगी. महिला ने पहली बार 40 हजार की राशि मांगी जो कि पीड़ित ने बताए गए खाते में जमा करवा दिए.
इसके बाद भी महिला किसी न किसी बहाने पैसे मांगती रही और रिटार्यड कर्मचारी भी फंसे पैसों को वापस लेने के चक्कर में बार-बार पैसे जमा करवाते रहे. इसके बाद पीड़ित ने फोन कर बीमा की राशि मांगी जो कि नहीं दी गई.
अब उन सभी लोगों के फोन बंद आ रहे हैं और इस तरह उनको अहसास हो गया है कि उनके साथ ठगी हुई है. उसके बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस की मामले को लेकर कार्रवाई जारी है.
एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि पुलिस के ध्यान में यह मामला आया है. पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कि वे किसी भी अनजान को अपने बैंक खातों संबंधी डिटेल ना दें.