ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना के 1472 नए मामले आए सामने 3409 संक्रमित हुए स्वस्थ, 24 घंटे में 59 लोगों की मौत - मंडी में कोरोना के मामले

गुरुवार को हिमाचल में कोरोना से 59 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. प्रदेश में आज कोरोना के 1,472 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3,409 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.

corona cases in himachal pradesh
हिमाचल में कोरोना
author img

By

Published : May 27, 2021, 7:56 PM IST

Updated : May 27, 2021, 10:22 PM IST

शिमला: कई दिनों के बाद मई महीने में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है. हिमाचल में गुरुवार को एक दिन में 59 लोगों की मौत हुई है. गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 1,472 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3,409 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 22,181 है.

1,472 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,85,819 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,62,636 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. सरकार और प्रशासन का कहना है कि अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं. डॉक्टरों का भी कहना है कि बुखार आने पर लोग कई दिन घर पर ही रह रहे हैं जब स्थिति ज्यादा खराब हो रही है तब अस्पताल आ रहे हैं, जिसके चलते अधिकांश लोगों की मौत हो रही है.

3,409 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

1,472 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 85 हजार 818 पर जा पहुंचा है. गुरुवार को 3,409 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,976 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 62 हजार 636 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 7 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 18,75,554 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 18,75,554 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 16,88,775 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 960 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

आज किस जिले में कितने मामले और कितने स्वस्थ हुए

जिलामामलेस्वस्थ
बिलासपुर96215
चंबा89160
हमीरपुर137356
कांगड़ा3771,332
किन्नौर4659
कुल्लू4099
लाहौल और स्पीति0632
मंडी155387
शिमला219329
सिरमौर101133
सोलन90114
उना116193
कुल1,4723,409

बता दें कि गुरुवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 377 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम 6 मामले लाहौल स्पीति जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 1,332 लोग स्वस्थ हुए हैं.

कांगड़ा जिले में कोरोना से 26 लोगों की मौत

कांगड़ा जिले में वीरवार को 1,332 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं और 377 नए मामले सामने आए हैं. वीरवार को विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में उपचाराधीन 26 मरीजों की मौत भी हुई है. जिले में अब तक 42330 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 35758 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव केस 5695 हैं और 873 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: 18 प्लस के लिए वैक्सीन की कमी, को-वैक्सीन व स्पूत्निक खरीदने की संभावना तलाश रही सरकार: CM

ये भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई में दो वक्त की रोटी के पड़े लाले, इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए फल कहां से खरीदें ?

शिमला: कई दिनों के बाद मई महीने में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है. हिमाचल में गुरुवार को एक दिन में 59 लोगों की मौत हुई है. गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 1,472 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3,409 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 22,181 है.

1,472 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,85,819 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,62,636 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. सरकार और प्रशासन का कहना है कि अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं. डॉक्टरों का भी कहना है कि बुखार आने पर लोग कई दिन घर पर ही रह रहे हैं जब स्थिति ज्यादा खराब हो रही है तब अस्पताल आ रहे हैं, जिसके चलते अधिकांश लोगों की मौत हो रही है.

3,409 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

1,472 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 85 हजार 818 पर जा पहुंचा है. गुरुवार को 3,409 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,976 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 62 हजार 636 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 7 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 18,75,554 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 18,75,554 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 16,88,775 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 960 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

आज किस जिले में कितने मामले और कितने स्वस्थ हुए

जिलामामलेस्वस्थ
बिलासपुर96215
चंबा89160
हमीरपुर137356
कांगड़ा3771,332
किन्नौर4659
कुल्लू4099
लाहौल और स्पीति0632
मंडी155387
शिमला219329
सिरमौर101133
सोलन90114
उना116193
कुल1,4723,409

बता दें कि गुरुवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 377 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम 6 मामले लाहौल स्पीति जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 1,332 लोग स्वस्थ हुए हैं.

कांगड़ा जिले में कोरोना से 26 लोगों की मौत

कांगड़ा जिले में वीरवार को 1,332 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं और 377 नए मामले सामने आए हैं. वीरवार को विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में उपचाराधीन 26 मरीजों की मौत भी हुई है. जिले में अब तक 42330 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 35758 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव केस 5695 हैं और 873 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: 18 प्लस के लिए वैक्सीन की कमी, को-वैक्सीन व स्पूत्निक खरीदने की संभावना तलाश रही सरकार: CM

ये भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई में दो वक्त की रोटी के पड़े लाले, इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए फल कहां से खरीदें ?

Last Updated : May 27, 2021, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.