सरकाघाटः जिला मंडी के गोपालपुर विकास खंड में दूसरे चरण के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुए. इस दौरान कई बूथों पर सुबह से ही वोटरों की भीड़ देखने को मिली. कई लोग तो सुबह आठ बजे से पहले ही पोलिंग बूथ पर पहुंच गए थे. इस दौरन सभी मतदाता भारी उत्साह के साथ वोट डालते नजर आए.
कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करवाने के लिए बूथ पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों को काफी कठिनाई भी हुई, लेकिन वोट देने के लिए लोगों का उत्साह कोरोना नियमों पर भी भारी पड़ता नजर आया.
बुजुर्गों ने भी किया मतदान
गोपालपुर में दूसरे चरण के मतदान के लिए बुजुर्गों ने अपने परिजनों के सहारे बूथ तक पहुंचकर वोट डाले. विकास खंड की पौंटा, फतेहपुर, पटड़ीघाट, कश्मैला, बलद्वाड़ा और कलथर पंचायतों में कई बुजुर्गों ने मतदान किया.
इन बुजुर्गों ने किया मतदान
हरल्याण गांव के 106 साल के राम दास, फतेहपुर रेड़ू की 104 वर्षीय नुगदू देवी, कारनी से शुक्रु देवी(101 साल), कारनी की महंती देवी(101 साल), बलद्वाड़ा की द्रौपदी देवी (85 साल), मटोखर के हसनदीन (84 साल), बाड़नी की प्रेमी देवी (85 साल), बलद्वाड़ा से हुरमत बीबी(95 साल), मलोई से कृश्णी देवी(70 साल), पिंगला की(85 वर्षीय) सैननी देवी और थौना पंचायत की दौलतु देवी(98 साल) ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया.
युवाओं में भी दिखा उत्साह
गोपालपुर क्षेत्र में पहली बार वोट डालने वाले युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. यहां सैकड़ों युवाओं ने पहली बार वोट डाला. युवाओं ने कहा कि पहली बार वोट डालने पर खुशी महसूस कर रहे हैं.