ETV Bharat / state

हिमाचल की सड़कों पर गुंडों का 'नंगा नाच', सुंदरनगर में NH-21 पर पीट डाले युवक - सुंदरनगर लेटेस्ट न्यूज

हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर शरारती तत्वों द्वारा सरेआम गुंडागर्दी का नंगा नाच किया जा रहा है. इसको लेकर लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं. ऐसा ही एक वाक्या मंडी जिला के सुंदरनगर में देखने को मिला है जहां कुछ युवकों ने गाड़ी से उतरते ही एक अन्य गाड़ी में सवार युवकों की सरेआम डंडे से पिटाई कर डाली और बाद में गाड़ी में बैठ कर फरार हो गए.

Youth beaten in Sundernagar
फोटो.
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 4:15 PM IST

मंडी: देवताओं की भूमि हिमाचल प्रदेश धीरे-धीरे दानवों की भूमि बनती जा रही है. हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर शरारती तत्वों द्वारा सरेआम गुंडागर्दी का नंगा नाच किया जा रहा है. इसको लेकर लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं.

ऐसा ही एक वाक्या मंडी जिला के सुंदरनगर में देखने को मिला है जहां कुछ युवकों ने गाड़ी से उतरते ही एक अन्य गाड़ी में सवार युवकों की सरेआम डंडे से पिटाई कर डाली और बाद में गाड़ी में बैठ कर फरार हो गए.

वीडियो.

जानकारी के अनुसार सुंदरनगर के नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर कंट्रोल गेट के समीप कुछ युवक एक गाड़ी से उतरे और दूसरी गाड़ी में सवार युवकों की हाईवे पर सरेआम पिटाई कर डाली.

युवकों की इस तरह से सरेआम की गई पिटाई के कारण हाईवे के दोनों और जाम की स्थिति पैदा हो गई और लोग इस घटना को देख सहम उठे, लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर इस तरह की घटनाओं को शरारती तत्व कैसे अंजाम दे सकते हैं.

इन शरारती तत्वों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है या किसी राजनीतिक दबाव में पुलिस इनके खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रही है. हाईवे पर इस तरह से सरेआम हुई मारपीट के बाद लोगों ने सरकार और पुलिस प्रसाशन से मांग की है कि सरेआम सड़कों पर हो रही मारपीट की घटनाओं पर लगाम लगाई जाए. हिमाचल प्रदेश एक शांत प्रदेश बना रहे नहीं तो आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश यूपी-बिहार जैसे राज्यों की तर्ज पर प्रदेश को अशांत प्रदेश बनने में देर नहीं लगेगी.

डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत से बात की गई तो उनका कहना है कि पुलिस के पास घटना की कोई शिकायत नहीं पहुंची है. अगर शिकायत मिलती है तो आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मंडी: देवताओं की भूमि हिमाचल प्रदेश धीरे-धीरे दानवों की भूमि बनती जा रही है. हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर शरारती तत्वों द्वारा सरेआम गुंडागर्दी का नंगा नाच किया जा रहा है. इसको लेकर लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं.

ऐसा ही एक वाक्या मंडी जिला के सुंदरनगर में देखने को मिला है जहां कुछ युवकों ने गाड़ी से उतरते ही एक अन्य गाड़ी में सवार युवकों की सरेआम डंडे से पिटाई कर डाली और बाद में गाड़ी में बैठ कर फरार हो गए.

वीडियो.

जानकारी के अनुसार सुंदरनगर के नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर कंट्रोल गेट के समीप कुछ युवक एक गाड़ी से उतरे और दूसरी गाड़ी में सवार युवकों की हाईवे पर सरेआम पिटाई कर डाली.

युवकों की इस तरह से सरेआम की गई पिटाई के कारण हाईवे के दोनों और जाम की स्थिति पैदा हो गई और लोग इस घटना को देख सहम उठे, लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर इस तरह की घटनाओं को शरारती तत्व कैसे अंजाम दे सकते हैं.

इन शरारती तत्वों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है या किसी राजनीतिक दबाव में पुलिस इनके खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रही है. हाईवे पर इस तरह से सरेआम हुई मारपीट के बाद लोगों ने सरकार और पुलिस प्रसाशन से मांग की है कि सरेआम सड़कों पर हो रही मारपीट की घटनाओं पर लगाम लगाई जाए. हिमाचल प्रदेश एक शांत प्रदेश बना रहे नहीं तो आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश यूपी-बिहार जैसे राज्यों की तर्ज पर प्रदेश को अशांत प्रदेश बनने में देर नहीं लगेगी.

डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत से बात की गई तो उनका कहना है कि पुलिस के पास घटना की कोई शिकायत नहीं पहुंची है. अगर शिकायत मिलती है तो आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.