ETV Bharat / state

गौशाला में लगी आग बुझाने गई महिला झुलसी, IGMC शिमला रेफर - आग में झुलसी महिला

बल्ह उपमंडल में एक महिला गंभीर रूप से आग में झुलस गई. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सुंदरनगर अस्पताल से आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है.

गौशाला में लगी आग
गौशाला में लगी आग
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 1:53 PM IST

मंडी: जिला के बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत बरस्वाण के तहत आने वाले गांव पनौल में एक महिला गंभीर रूप से आग में झुलस गई. घायल अवस्था में महिला को पहले सुंदरनगर अस्पताल ले जाया गया, उसके बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है.

जानकारी के अनुसार महिला सावित्री देवी पत्नी स्वर्गीय मिल्खी राम की गौशाला में आग लग गई थी. जिसके बाद महिला अपनी गौशाला में लगी आग को बुझाने लगी. इस दौरान आग बुझाते समय महिला आग में बुरी तरह से झुलस गई. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

वहीं, अग्निकांड में गौशाला के साथ-साथ उसमें रखा घास भी पूरी तरह से नष्ट हो गया जिससे परिवार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि इस परिवार की सहायता की जाये.

पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है और आग लगने के कारणों का पता जल्द लगा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें - करसोग: बुरठी में आग का तांडव, 8 घंटे बाद भी नहीं पाया जा सका काबू

मंडी: जिला के बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत बरस्वाण के तहत आने वाले गांव पनौल में एक महिला गंभीर रूप से आग में झुलस गई. घायल अवस्था में महिला को पहले सुंदरनगर अस्पताल ले जाया गया, उसके बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है.

जानकारी के अनुसार महिला सावित्री देवी पत्नी स्वर्गीय मिल्खी राम की गौशाला में आग लग गई थी. जिसके बाद महिला अपनी गौशाला में लगी आग को बुझाने लगी. इस दौरान आग बुझाते समय महिला आग में बुरी तरह से झुलस गई. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

वहीं, अग्निकांड में गौशाला के साथ-साथ उसमें रखा घास भी पूरी तरह से नष्ट हो गया जिससे परिवार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि इस परिवार की सहायता की जाये.

पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है और आग लगने के कारणों का पता जल्द लगा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें - करसोग: बुरठी में आग का तांडव, 8 घंटे बाद भी नहीं पाया जा सका काबू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.