सुंदरनगर/मंडी: तलेली के बारल गांव में एक शादीशुदा महिला ने अपने ही परिवार के 5 सदस्यों के खिलाफ पुलिस थाना में जातिसूचक शब्द कहने का मामला दर्ज करवाया है. वहीं, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है और जांच शुरू कर दी है.
112 नंबर हेल्पलाइन पर दर्ज करवाई शिकायत
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया है कि 21 वर्ष पहले उसकी इंटरकास्ट लव मैरिज हुई थी. ससुराल को उसका प्रेम विवाह से स्वीकार्य नहीं था. इसलिए उसे तंग किया जाता था. वह ज्यादातर समय अपने पति के साथ शिमला में रहती है और 8 जून को जब वह अपने पति के साथ अपने घर बारल पहुंची तो उसकी सास ने घर के सभी कमरों में ताले लगा दिए. जब उन्होंने उनसे अपने रहने की व्यवस्था के बारे में पूछा तो उसकी सास ने उन्हें घर से निकालकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया.
इसके उपरांत मौके पर पहुंची डैहर पुलिस चौकी की ओर से मामले में जांच शुरु कर दी है. वहीं, शिकायतकर्ता महिला ने ससुराल पक्ष पर जातिसूचक शब्द कहने पर सुंदरनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई है.
मामले की गहनता से की जाएगी जांच
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर अपने ही परिवार के 5 लोगों के खिलाफ जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने पर मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कौन बनेगा सीएम जयराम का तारणहार, क्या महेंद्र सिंह के कंधे पर डाली जाएगी मंडी फतह की जिम्मेदारी