मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में महिला की संदिग्ध हालातों में लाश बरामद की गई है. जोगिंदर नगर के साथ लगते अपरोच रोड रेन शेल्टर में 55 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है. शव के पास कुछ संदिग्ध वस्तुएं भी मिली हैं. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन भी मौके पर पहुंची और सारी स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.
दरअसल, जोगिंदर नगर थाना पुलिस को सोमवार सुबह सूचना मिली कि एक महिला का शव अपरोच रोड रेन शेल्टर में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ है. इस पर पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रेन शेल्टर को पूरी तरह से कवर कर दिया. वहीं, मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और एसपी मंडी ने भी खुद मौके पर आकर मामले की जांच पड़ताल की. बताया जा रहा है कि यह महिला जोगिंदर नगर की ही रहने वाली है और काफी समय से अपने पति से अलग रह रही थी. इसका एक बेटा है जो मनाली में काम करता है और उसे इसकी सूचना दे दी गई है.
एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत संदिग्ध पाई जा रही है और इसके लिए फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अब रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि महिला की मौत कैसे हुई है. पुलिस मामले की हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Mandi Crime News: हेरोइन सहित पकड़े आरोपी को 2 साल का कठोर कारावास और 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा