ETV Bharat / state

Dead Body Found In Mandi: जोगिंदर नगर में रेन शेल्टर में मिला 55 साल की महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस - मंडी न्यूज

मंडी के जोगिंदर नगर में महिला का संदेहास्पद स्थिति में शव मिला है. घटना की सूचना मिलते पुलिस द्वारा फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है. वहीं, एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि शुरुआती जांच में मौत संदिग्ध पाई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर... (Lady Dead Body Found In Mandi) (Lady Dead Body Found In Suspicious Condition In Mandi)

Lady Dead Body Found In Suspicious Condition at Mandi
मंडी में संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 3:51 PM IST

Updated : Oct 9, 2023, 4:32 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में महिला की संदिग्ध हालातों में लाश बरामद की गई है. जोगिंदर नगर के साथ लगते अपरोच रोड रेन शेल्टर में 55 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है. शव के पास कुछ संदिग्ध वस्तुएं भी मिली हैं. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन भी मौके पर पहुंची और सारी स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.

दरअसल, जोगिंदर नगर थाना पुलिस को सोमवार सुबह सूचना मिली कि एक महिला का शव अपरोच रोड रेन शेल्टर में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ है. इस पर पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रेन शेल्टर को पूरी तरह से कवर कर दिया. वहीं, मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और एसपी मंडी ने भी खुद मौके पर आकर मामले की जांच पड़ताल की. बताया जा रहा है कि यह महिला जोगिंदर नगर की ही रहने वाली है और काफी समय से अपने पति से अलग रह रही थी. इसका एक बेटा है जो मनाली में काम करता है और उसे इसकी सूचना दे दी गई है.

Lady Dead Body Found In Mandi
रेन शेल्टर को किया गया पूरी तरह से कवर

एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत संदिग्ध पाई जा रही है और इसके लिए फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अब रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि महिला की मौत कैसे हुई है. पुलिस मामले की हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Mandi Crime News: हेरोइन सहित पकड़े आरोपी को 2 साल का कठोर कारावास और 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में महिला की संदिग्ध हालातों में लाश बरामद की गई है. जोगिंदर नगर के साथ लगते अपरोच रोड रेन शेल्टर में 55 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है. शव के पास कुछ संदिग्ध वस्तुएं भी मिली हैं. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन भी मौके पर पहुंची और सारी स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.

दरअसल, जोगिंदर नगर थाना पुलिस को सोमवार सुबह सूचना मिली कि एक महिला का शव अपरोच रोड रेन शेल्टर में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ है. इस पर पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रेन शेल्टर को पूरी तरह से कवर कर दिया. वहीं, मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और एसपी मंडी ने भी खुद मौके पर आकर मामले की जांच पड़ताल की. बताया जा रहा है कि यह महिला जोगिंदर नगर की ही रहने वाली है और काफी समय से अपने पति से अलग रह रही थी. इसका एक बेटा है जो मनाली में काम करता है और उसे इसकी सूचना दे दी गई है.

Lady Dead Body Found In Mandi
रेन शेल्टर को किया गया पूरी तरह से कवर

एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत संदिग्ध पाई जा रही है और इसके लिए फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अब रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि महिला की मौत कैसे हुई है. पुलिस मामले की हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Mandi Crime News: हेरोइन सहित पकड़े आरोपी को 2 साल का कठोर कारावास और 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा

Last Updated : Oct 9, 2023, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.