ETV Bharat / state

घरवासड़ा गांव में महिला ने पंखे से लटकर दी जान, छानबीन में जुटी पुलिस - फांसी लगाकर महिला ने दी जान

घरवासड़ा गांव में महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुडीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने घटना की पुस्टि की है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 11:47 AM IST

सरकाघाट: ग्राम पंचायत ढलवान के घरवासड़ा गांव की एक 24 वर्षीय विवाहिता ने अपने घर में पंखे से लटकर जान दे दी. पुलिस ने 174 के तहत आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना वाले दिन सरोज कुमारी, पत्नी अजय कुमार ने सामान्य रूप से परिवार वालों के साथ सुबह खाना खाया और रोजमर्रा के कामों में व्यस्त हो गईं. दोपहर बाद उसने अपने घर की ऊपरी मंजिल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

फांसी लगाकर महिला ने दी जान

घटना के वक्त घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. सास-ससुर भी किसी काम से घर से बाहर गए थे. सरोज कुमारी के परिवार वालों ने बताया कि उसका अपना कमरा घर की पहली मंजिल पर था. दिन के करीब तीन बजे जब उसकी सास घर आई तो उसने अपनी बहु को आवाज लगाई, बार-बार पुकारने पर भी कोई उत्तर नहीं आया तो उसने आसपास के घरों में उसके बारे पूछा. जब वह वहां भी नहीं मिली तो पड़ोसियों के साथ उसकी सास ने घर के कमरों में तलाशना शुरू किया. ऊपरी मंजिल के कमरे में बहु को देखकर सास-ससुर के होश उड़ गए.

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची

सरोज कुमारी की सास ने और लोगों की सहायता से उसे पंखे से उतारा. जब उन्होंने उसकी नब्ज देखी तो उसकी मौत हो चुकी थी. पड़ोस के किसी व्यक्ति ने उनके घर के निकट पंचायत उपप्रधान को बुलाया और पुलिस को भी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस और उपप्रधान घटनास्थल पर पहुंच गए. सरोज कुमारी के घर वालों ने पुलिस को बताया कि उनके घर में कोई तनाव वाली बात नहीं थी और सब कुछ ठीक चल रहा था.

डीएसपी ने की पुष्टि

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सरोज कुमारी के मायके वालों को बुलाकर ही अगली कार्रवाई शुरू की जाएगी और शव का पोस्टमार्टम भी उसके बाद ही करवाया जाएगा. डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू: कंधे पर स्कूटी उठाए शख्स का वीडियो वायरल

सरकाघाट: ग्राम पंचायत ढलवान के घरवासड़ा गांव की एक 24 वर्षीय विवाहिता ने अपने घर में पंखे से लटकर जान दे दी. पुलिस ने 174 के तहत आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना वाले दिन सरोज कुमारी, पत्नी अजय कुमार ने सामान्य रूप से परिवार वालों के साथ सुबह खाना खाया और रोजमर्रा के कामों में व्यस्त हो गईं. दोपहर बाद उसने अपने घर की ऊपरी मंजिल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

फांसी लगाकर महिला ने दी जान

घटना के वक्त घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. सास-ससुर भी किसी काम से घर से बाहर गए थे. सरोज कुमारी के परिवार वालों ने बताया कि उसका अपना कमरा घर की पहली मंजिल पर था. दिन के करीब तीन बजे जब उसकी सास घर आई तो उसने अपनी बहु को आवाज लगाई, बार-बार पुकारने पर भी कोई उत्तर नहीं आया तो उसने आसपास के घरों में उसके बारे पूछा. जब वह वहां भी नहीं मिली तो पड़ोसियों के साथ उसकी सास ने घर के कमरों में तलाशना शुरू किया. ऊपरी मंजिल के कमरे में बहु को देखकर सास-ससुर के होश उड़ गए.

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची

सरोज कुमारी की सास ने और लोगों की सहायता से उसे पंखे से उतारा. जब उन्होंने उसकी नब्ज देखी तो उसकी मौत हो चुकी थी. पड़ोस के किसी व्यक्ति ने उनके घर के निकट पंचायत उपप्रधान को बुलाया और पुलिस को भी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस और उपप्रधान घटनास्थल पर पहुंच गए. सरोज कुमारी के घर वालों ने पुलिस को बताया कि उनके घर में कोई तनाव वाली बात नहीं थी और सब कुछ ठीक चल रहा था.

डीएसपी ने की पुष्टि

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सरोज कुमारी के मायके वालों को बुलाकर ही अगली कार्रवाई शुरू की जाएगी और शव का पोस्टमार्टम भी उसके बाद ही करवाया जाएगा. डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू: कंधे पर स्कूटी उठाए शख्स का वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.