सरकाघाट/मंडी: कुठेहड़ गांव की एक महिला ने एक अन्य महिला और उसके बेटे पर मारपीट करने का मामला सरकाघाट थाना में दर्ज करवाया है. पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
रास्ता रोककर महिला से मारपीट
जानकारी के मुताबिक मीना देवी पत्नी देश राज गांव कुठेहड़ ने थाने में अपने बेटे के साथ पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई. इस दौरान उन्होंने बताया कि 'जब वह मजदूरी करके चौक से अपने घर वापस आ रही थी, तो कुठेहड़ के पास कांता देवी पत्नी लेख राज गांव चौक ने बिना वजह मेरा रास्ता रोककर अपशब्द कहे. इसके साथ ही हाथ में लिए हुए डंडे से मारपीट भी की'.
मारपीट के बाद महिला को आई चोटें
शिकायतकर्ता ने बताया कि बाद में कांता का बेटा श्यामू भी आ गया, उसने भी मेरे साथ मारपीट की है. इस मारपीट को एक ठेकेदार ने भी देखा है. महिला ने बताया कि दोनों की मारपीट से मुझे सिर और शरीर के हिस्सों पर चोटें आई हैं. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है.
व्यक्ति से पकड़ी अवैध शराब
वहीं, एक अन्य मामले में सरकाघाट पुलिस ने रोपड़ी क्षेत्र में एक व्यक्ति से 120 बोतल शराब बरामद की है. जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम ने गश्त के द्वौरान रोपड़ी में एक व्यक्ति से अवैध शराब पकड़ी गई है. पुलिस ने आरोपी बलवीर सिंह पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है. सरकाघाट डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने इस मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें- पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चिट्टा तस्कर के घर से 4.845 किलोग्राम चरस और नकदी बरामद