करसोग: गर्मियों का सीजन शुरू होने से पहले ही लोग पानी के लिए परेशान हैं. ग्राम भनेरा पंचायत के कई गांवों में दो महीने बाद पानी की सप्लाई मिल रही है. गुस्साए ग्रामीण वीरवार को अधिशाषी अभियंता से मिले और तुरंत प्रभाव से पानी की नियमित सप्लाई की मांग की.
अधिशाषी अभियंता को अल्टीमेटम
समाजसेवी गोपाल कृष्ण के अध्यक्षता में अधिशाषी अभियंता से मिले ग्रामीणों ने अल्टीमेटम दिया कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ, तो कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे. भनेरा पंचायत के तहत शाओ, शालानी, बगैण, कोटलु, टिकवानाल और हलनी में 15 दिनों से लेकर 2 महीने बाद पानी की सप्लाई दी जा रही है. इस कारण ग्रामीणों को हैंडपंप पर कई घंटे बर्तन लेकर खड़ा रहकर पीने के पानी का इंजमाम करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः 26 फरवरी से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र
अधिशाषी अभियंता को सौंपा पत्र
लोगों का अधिकतर समय पानी की व्यवस्था करने में बर्बाद हो रहा है. इसे देखते हुए लोगों ने अधिशाषी अभियंता को लिखित पत्र सौंपकर जल्द नियमित तौर पर सप्लाई देने की मांग की है. लोगों का कहना है कि भनेरा पंचायत के लिए वर्षों पहले बिछाई गई पेयजल लाइन जंग लगने के कारण जगह-जगह से टूट गई है. ऐसे में यहां लोगों को प्लास्टिक की पाइप जोड़नी पड़ रही है.
धीमी गति से चल रहा कार्य
इसके अलावा भनेरा के लिए छतरी से नई पेयजल लाइन बिछाई जा रही है, लेकिन डेढ़ साल पहले कार्य अवार्ड होने पर भी अभी तक कुछ किलोमीटर लाइन ही बिछाई गई है. ग्रामीणों ने धीमी गति से चल रहे कार्यों में तेजी लाने की भी मांग की है, ताकि आने वाले समय में लोगों को राहत मिल सके.
जल्द पूरा होगा काम
जल शक्ति विभाग करसोग के अधिशाषी अभियंता अशोक भूपल ने कहा कि भनेरा के कुछ लोग मिलने आए थे. विभाग ने पहले ही 2 करोड़ 4 लाख की डीपीआर तैयार कर दी है. उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास गर्मियों से पहले ही कार्य पूरा करने का है.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल विधानसभा बजट सत्र: 650 तारांकित सवालों सहित सचिवालय तक पहुंचे 900 प्रश्न