करसोग/मंडी: जिला के उपमंडल करसोग में जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से जल देने की योजना को जल्द से जल्द सिरे लगाने के लिए विभाग ने कमर कस ली है. जल शक्ति विभाग को भी इस योजना को तय समय पर ही पूरा करने लिए कार्य कर रहा है. इसी के तहत लोगों के पानी के अवैध कनेक्शनों को भी नियमित किया जा रहा है.
इसके लिए विभाग ने लोगों को पानी के अवैध कनेक्शनों को नियमित करने का आखिरी अवसर दिया है. जिन लोगों ने विभाग की अनुमति के बिना पानी के कनेक्शन जोड़े हैं, ऐसे लोग विभाग में जाकर कनेक्शन को नियमित करने लिए फॉर्म भर सकते हैं. यही नहीं चुराग सबडिवीजन के सहायक अभियंता ने भी पांचों सेक्शनों में जेई से अवैध कनेक्शनों की डिटेल मांगी थी. ताकि ऐसे सभी लोगों से फॉर्म भरवाकर अवैध कनेक्शनों को नियमित किया जा सके.
बता दें कि वर्तमान में सबडिवीजन चुराग में उपभोक्ताओं की संख्या 7 हजार के करीब है. इसके अतिरिक्त ऐसे लोगों का आंकड़ा भी सैंकड़ों में है, जिन्होंने अपने घर मे अवैध तरीके से पानी के कनेक्शन जोड़े हैं. जल शक्ति विभाग को इस बारे में लोगों से शिकायतें भी मिली थी. जिसके बाद अवैध कनेक्शनों को रेगुलर करने के लिए ऐसे लोगों को एक अवसर दिया गया है.
जल शक्ति विभाग चुराग सब डिवीजन के सहायक अभियंता केएल चौहान ने बताया कि विभाग को शिकायतें मिली है कि लोगों ने अवैध तरीके से कनेक्शन जोड़ रखे हैं. ऐसे में विभाग की ओर से मौका दिया गया है कि लोग फॉर्म भर कर अवैध कनेक्शन को रेगुलर करवाएं.
ये भी पढ़ें - धर्मशाला में ओपन एयर जिम में यूरोपियन स्टैंडर्ड के उपकरण किए जाएंगे स्थापित, 2.20 करोड़ रुपये होंगे खर्च