मंडी: कमेटियों की बैठक में अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसी के साथ मंडी शहर की सभी गलियां अब रोशन होंगी. नप जल्द 250 लाइट्स व 100 पोल खरीदने जा रही है और शिवरात्रि से पहले यह कार्य पूरा किया जाएगा.
नगर परिषद अध्यक्ष सुमन ठाकुर ने बताया कि एक साल में शहर के सभी वार्डों में 2 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाये गए हैं. जिनमें अधिकतर कार्य पूरे हो चुके हैं. सुकोढी खड्ड के तटीकरण का काम जल्द शुरू होगा. इसके लिए सभी औपचारिकताएं शुरू कर दी है. शहर के विकास को उन्हें नप कर्मचारियों, पाषर्दों व प्रशासन समेत सभी का भरपूर सहयोग मिला है. पार्षद विकास निधि का प्रावधान पहली बार किया गया है. नप के अपने नए कार्यालय व महत्वकांक्षी बहुउद्देश्यीय कार्यालय भवन के मानचित्र को सरकार से मंजूरी दिलवाई गई है, जिसका कार्य शीघ्र शुरू होगा.
नगर परिषद अध्यक्ष ने बताया कि शहर में आवारा कुत्तों व बंदरों की नसबंदी की जाएगी. इसके लिए वन व पशुपालन विभाग का सहयोग लिया जाएगा. शिवरात्रि से पहले नप के शौचालय आधुनिक रूप में हो जाएंगे. शहर में सबका साथ सबका विकास नीति के तहत विकास करवाया जा रहा है. कई परियोजनाएं की औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और जल्द इनका काम शुरू होगा.