ETV Bharat / state

छोटी काशी के इस शहर में वार्ड वाइज बनेगी कमेटियां, विकास रफ्तार बढ़ाने के लिए कई परियोजनाओं पर शुरू होगा काम

नगर परिषद मंडी के अधीन आने वाले क्षेत्रों के विकास लिए वार्ड वाइज कमेटियां बनाई जाएगा. यह कमेटियां हर 15 दिन बाद बैठकें करेंगी. ये कमेटियां वार्ड में विकास को लेकर जनता से भी सहयोग मांगेगी.

मंडी
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 1:45 PM IST

मंडी: कमेटियों की बैठक में अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसी के साथ मंडी शहर की सभी गलियां अब रोशन होंगी. नप जल्द 250 लाइट्स व 100 पोल खरीदने जा रही है और शिवरात्रि से पहले यह कार्य पूरा किया जाएगा.

प्रत्रकारों को संबोधित करती मंडी एमसी अध्यक्ष
undefined

नगर परिषद अध्यक्ष सुमन ठाकुर ने बताया कि एक साल में शहर के सभी वार्डों में 2 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाये गए हैं. जिनमें अधिकतर कार्य पूरे हो चुके हैं. सुकोढी खड्ड के तटीकरण का काम जल्द शुरू होगा. इसके लिए सभी औपचारिकताएं शुरू कर दी है. शहर के विकास को उन्हें नप कर्मचारियों, पाषर्दों व प्रशासन समेत सभी का भरपूर सहयोग मिला है. पार्षद विकास निधि का प्रावधान पहली बार किया गया है. नप के अपने नए कार्यालय व महत्वकांक्षी बहुउद्देश्यीय कार्यालय भवन के मानचित्र को सरकार से मंजूरी दिलवाई गई है, जिसका कार्य शीघ्र शुरू होगा.

मंडी
undefined

नगर परिषद अध्यक्ष ने बताया कि शहर में आवारा कुत्तों व बंदरों की नसबंदी की जाएगी. इसके लिए वन व पशुपालन विभाग का सहयोग लिया जाएगा. शिवरात्रि से पहले नप के शौचालय आधुनिक रूप में हो जाएंगे. शहर में सबका साथ सबका विकास नीति के तहत विकास करवाया जा रहा है. कई परियोजनाएं की औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और जल्द इनका काम शुरू होगा.

मंडी: कमेटियों की बैठक में अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसी के साथ मंडी शहर की सभी गलियां अब रोशन होंगी. नप जल्द 250 लाइट्स व 100 पोल खरीदने जा रही है और शिवरात्रि से पहले यह कार्य पूरा किया जाएगा.

प्रत्रकारों को संबोधित करती मंडी एमसी अध्यक्ष
undefined

नगर परिषद अध्यक्ष सुमन ठाकुर ने बताया कि एक साल में शहर के सभी वार्डों में 2 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाये गए हैं. जिनमें अधिकतर कार्य पूरे हो चुके हैं. सुकोढी खड्ड के तटीकरण का काम जल्द शुरू होगा. इसके लिए सभी औपचारिकताएं शुरू कर दी है. शहर के विकास को उन्हें नप कर्मचारियों, पाषर्दों व प्रशासन समेत सभी का भरपूर सहयोग मिला है. पार्षद विकास निधि का प्रावधान पहली बार किया गया है. नप के अपने नए कार्यालय व महत्वकांक्षी बहुउद्देश्यीय कार्यालय भवन के मानचित्र को सरकार से मंजूरी दिलवाई गई है, जिसका कार्य शीघ्र शुरू होगा.

मंडी
undefined

नगर परिषद अध्यक्ष ने बताया कि शहर में आवारा कुत्तों व बंदरों की नसबंदी की जाएगी. इसके लिए वन व पशुपालन विभाग का सहयोग लिया जाएगा. शिवरात्रि से पहले नप के शौचालय आधुनिक रूप में हो जाएंगे. शहर में सबका साथ सबका विकास नीति के तहत विकास करवाया जा रहा है. कई परियोजनाएं की औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और जल्द इनका काम शुरू होगा.

Intro:मंडी। नगर परिषद मंडी के अधीन आने वाले क्षेत्र के विकास को वार्ड वाइज कमेटियां बनेगी। यह कमेटियां हर 15 दिन बाद बैठकें करेंगी। जिसमें विकास को लेकर जनता का सहयोग मांगा जाएगा। कमेटियों की बैठक में अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसी के साथ मंडी शहर की सभी गालियां अब रोशन होंगी। नप जल्द 250 लाइट्स व 100 पोल खरीदने जा रही है। शिवरात्रि से पहले यह कार्य पूरा किया जाएगा।


Body:नगर परिषद अध्यक्ष सुमन ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपने 1 साल की उपलब्धियां बताईं। कहा कि शहर के विकास को कई कदम उठाए गए हैं। शहर में 1 साल में सभी वार्डों में 2 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाये गए हैं। जिनमें अधिकतर कार्य पूरे हो चुके हैं। कहा कि जल्द सुकोढी खड्ड के तटीकरण का काम शुरू होगा। इसके लिए सभी औपचारिकताएं शुरू कर दी है। कहा कि शहर के विकास को उन्हें नप कर्मचारियों, पाषर्दों व प्रशासन समेत सभी का भरपूर सहयोग मिला है। पार्षद विकास निधि का प्रावधान पहली बार किया गया है। नप के अपने नए कार्यालय व महत्वकांक्षी बहुउद्देश्यीय कार्यालय भवन के मानचित्र को सरकार से मंजूरी दिलवाई गई है। जिसका कार्य शीघ्र शुरू होगा।


Conclusion:सुमन ने बताया कि शहर में आवारा कुत्तों व बंदरों की नसबंदी की जाएगी। इसके लिए वन व पशुपालन विभाग का सहयोग लिया जाएगां कहा कि शिवरात्रि से पहले नप के शौचालय आधुनिक रूप में हो जाएंगे। ताकि जनता को सुविधा मिल सके। कहा कि शहर में सबका साथ सबका विकास नीति के तहत विकास करवाया जा रहा है। कहा कि कई परियोजनाएं की औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। जल्द इनका काम शुरू होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.