ETV Bharat / state

बिना छुट्टी के सिविल अस्पताल धर्मपुर में वार्ड सिस्टर गौरा कोरोना मरीजों की कर रहीं देखभाल

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 8:59 PM IST

सिविल अस्पताल धर्मपुर में कार्यरत वार्ड सिस्टर गौरा बिना छुट्टी लिए कोरोना काल में लगातार अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रही हैं. वार्ड सिस्टर गौरा ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं होती है और उन्हें यह सौभाग्य मिला है तो इसे पूरी तरह से निभाने में कोई कसर नहीं रहने देंगी.

ward-sister-gaura-corona-working-in-civil-hospital-dharampur-taking-care-of-patients
ward-sister-gaura-corona-working-in-civil-hospital-dharampur-taking-care-of-patients

धर्मपुर/मंडीः कोरोना काल में बिना छुट्टी लिए सिविल अस्पताल धर्मपुर में कार्यरत वार्ड सिस्टर गौरा ने दिन-रात मेहनत कर मानव सेवा में जुटी हुई हैं. इस महामारी के दौरान बिना कोई छुट्टी लिए लगातार अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपने आप में एक मिसाल पैदा की है. साथ में यह उन वार्ड सिस्टरों व स्टाफ नर्सों के लिए प्रेरणा स्त्रोत का कार्य कर रही है जिन्होंने हाल ही में धर्मपुर में अपनी सेवाएं देना शुरू की है और उनकी पहली ही नौकरी है.

बिना छुट्टी लिए कोरोना काल में लगातार ड्यूटी दे रही हैं वार्ड सिस्टर गौरा

सिविल अस्पताल धर्मपुर में जितनी भी डिलीवरी होती है उसमें वार्ड सिस्टर गौरा का विशेष योगदान रहता है और अभी हाल ही में धर्मपुर अस्पताल में कोरोना मरीज महिला की सफल डिलीवरी करवाने व उसके बाद स्योह में डॉ. राजेन्द्र शर्मा के साथ वहां भी कोरोना पीड़ित महिला की घर में ही सफल डिलीवरी करवाने में वार्ड सिस्टर गौरा का विशेष योगदान रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि अभी तक उन्होंने अपने आप को इस बीमारी से भी बचाए रखा है और लगातार अपनी सेवाएं जारी रखी है.

अस्पताल में कर्मचारियों को कर रहीं प्रेरित

जब इस बारे में गौरा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं होती है और उन्हें यह सौभाग्य मिला है तो इसे पूरी तरह से निभाने में कोई कसर नहीं रहने देंगी. जहां एक ओर इस समाज में कुछ लोग अपने लोगों का साथ छोड़ रहे हैं. वहीं, वार्ड सिस्टर गौरा बिना डरे हुए अपने कार्य को पूरी सच्ची निष्ठा से निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. साथ ही अस्पताल में तैनात स्टाफ को भी संदेश देती हैं कि सच्चे मन से कार्य करें. भगवान अवश्य उनके कार्य को देखकर उनकी सहायता करेगा और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा.

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की हालत स्थिर, फिलहाल IGMC में हैं भर्ती

धर्मपुर/मंडीः कोरोना काल में बिना छुट्टी लिए सिविल अस्पताल धर्मपुर में कार्यरत वार्ड सिस्टर गौरा ने दिन-रात मेहनत कर मानव सेवा में जुटी हुई हैं. इस महामारी के दौरान बिना कोई छुट्टी लिए लगातार अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपने आप में एक मिसाल पैदा की है. साथ में यह उन वार्ड सिस्टरों व स्टाफ नर्सों के लिए प्रेरणा स्त्रोत का कार्य कर रही है जिन्होंने हाल ही में धर्मपुर में अपनी सेवाएं देना शुरू की है और उनकी पहली ही नौकरी है.

बिना छुट्टी लिए कोरोना काल में लगातार ड्यूटी दे रही हैं वार्ड सिस्टर गौरा

सिविल अस्पताल धर्मपुर में जितनी भी डिलीवरी होती है उसमें वार्ड सिस्टर गौरा का विशेष योगदान रहता है और अभी हाल ही में धर्मपुर अस्पताल में कोरोना मरीज महिला की सफल डिलीवरी करवाने व उसके बाद स्योह में डॉ. राजेन्द्र शर्मा के साथ वहां भी कोरोना पीड़ित महिला की घर में ही सफल डिलीवरी करवाने में वार्ड सिस्टर गौरा का विशेष योगदान रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि अभी तक उन्होंने अपने आप को इस बीमारी से भी बचाए रखा है और लगातार अपनी सेवाएं जारी रखी है.

अस्पताल में कर्मचारियों को कर रहीं प्रेरित

जब इस बारे में गौरा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं होती है और उन्हें यह सौभाग्य मिला है तो इसे पूरी तरह से निभाने में कोई कसर नहीं रहने देंगी. जहां एक ओर इस समाज में कुछ लोग अपने लोगों का साथ छोड़ रहे हैं. वहीं, वार्ड सिस्टर गौरा बिना डरे हुए अपने कार्य को पूरी सच्ची निष्ठा से निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. साथ ही अस्पताल में तैनात स्टाफ को भी संदेश देती हैं कि सच्चे मन से कार्य करें. भगवान अवश्य उनके कार्य को देखकर उनकी सहायता करेगा और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा.

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की हालत स्थिर, फिलहाल IGMC में हैं भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.