मंडी: इटली में चल रहे किक बॉक्सिंग विश्व कप में मंडी जिला के 7 वर्षीय वृषांक शर्मा ने भारत के लिए मेडल जीतकर हिमाचल का नाम देश व प्रदेश में रोशन किया है. वृषांक मूल रूप से मंडी जिला के सरकाघाट के थोना पंचायत के बैरु गांव से संबंध रखते हैं. वृषांक की इस कामयाबी में इलाके में जश्न का माहौल है.
किक बॉक्सिंग विश्व कप में मंडी के बेटे ने किया कमाल, मेडल जीतने पर CM जयराम समेत मंत्री व सांसद ने दी बधाई
वृषांक की उपलब्धि से मंडी जिला समेत उनके पैतृक गांव में खुशी की लहर है. भारत वापसी पर उनके पैतृक इलाके में उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा.
वृषांक शर्मा.
मंडी: इटली में चल रहे किक बॉक्सिंग विश्व कप में मंडी जिला के 7 वर्षीय वृषांक शर्मा ने भारत के लिए मेडल जीतकर हिमाचल का नाम देश व प्रदेश में रोशन किया है. वृषांक मूल रूप से मंडी जिला के सरकाघाट के थोना पंचायत के बैरु गांव से संबंध रखते हैं. वृषांक की इस कामयाबी में इलाके में जश्न का माहौल है.
Intro:मंडी। इटली में चल रहे किक बॉक्सिंग विश्व कप में मंडी ज़िला के 7 वर्षीय वृषांक शर्मा ने भारत के लिए मेडल जीतकर हिमाचल का नाम देश व प्रदेश में रोशन किया है। वृषांक मूलतः मंडी जिला के सरकाघाट के थोना पंचायत के बैरु गांव से संबंध रखते हैं।
Body:वृषांक की उपलब्धि पर मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर व सांसद रामस्वरूप शर्मा ने उन्हें बधाई दी है। बताया जा रहा है कि वृषांक चंडीगढ़ में रहता है। उनके पिता चंद्र मोहन शर्मा हैं। जोकि किक बॉक्सिंग वाको इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। वृषांक की उपलब्धि से मंडी जिला समेत उनके पैतृक गांव में खुशी की लहर है। हालांकि अभी तक उनकी भारत वापसी नहीं हो पाई है। भारत वापसी पर उनके पैतृक इलाके में उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। वृषांक के पिता चंद्र मोहन शर्मा ने कहा कि बेटे ने मेडल हासिल कर अपना हुनर दिखाया है। बेटे वृषांक पर उन्हें नाज है। उनकी उपलब्धि पर गौरांवित महसूस कर रहा हूं।
Conclusion:
बेटे को मिले मेडल पर चंद्र मोहन ने खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया में लिखा है
दे सलामी इस तिरंगे को !
जिस से तेरी शान है !!
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका !
जब तक दिल में तेरे जान है !!
इटली में चल रही बेस्ट फाइटर वाको वर्ल्ड कप में मेरे शेर दिल पुत्र ने भारत की झोली में पहला पदक डाला।
“भारत माता की जय “
photo sent through e mail.
Body:वृषांक की उपलब्धि पर मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर व सांसद रामस्वरूप शर्मा ने उन्हें बधाई दी है। बताया जा रहा है कि वृषांक चंडीगढ़ में रहता है। उनके पिता चंद्र मोहन शर्मा हैं। जोकि किक बॉक्सिंग वाको इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। वृषांक की उपलब्धि से मंडी जिला समेत उनके पैतृक गांव में खुशी की लहर है। हालांकि अभी तक उनकी भारत वापसी नहीं हो पाई है। भारत वापसी पर उनके पैतृक इलाके में उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। वृषांक के पिता चंद्र मोहन शर्मा ने कहा कि बेटे ने मेडल हासिल कर अपना हुनर दिखाया है। बेटे वृषांक पर उन्हें नाज है। उनकी उपलब्धि पर गौरांवित महसूस कर रहा हूं।
Conclusion:
बेटे को मिले मेडल पर चंद्र मोहन ने खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया में लिखा है
दे सलामी इस तिरंगे को !
जिस से तेरी शान है !!
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका !
जब तक दिल में तेरे जान है !!
इटली में चल रही बेस्ट फाइटर वाको वर्ल्ड कप में मेरे शेर दिल पुत्र ने भारत की झोली में पहला पदक डाला।
“भारत माता की जय “
photo sent through e mail.
Last Updated : Jun 16, 2019, 7:49 PM IST