धर्मपुर/मंडीः धर्मपुर पंचायत प्रधानों के लिए 7 अप्रैल को होने वाली वोटिंग के लिए पिछले 2 दिनों से चला बैलेट पेपरों में प्रत्याशियों के नाम लिखने का सिलसिला पूरा हो गया. पोलिंग स्टेशनों में पोलिंग के लिए लगने वाली सामग्री को पैक कर दिया गया है.
चुनावी ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारियों की ड्यूटी बैलेट पेपरों में नाम अंकित करने के लिए लगाई गई थी. इसमें उन्होंने अपने अपने पोलिंग स्टेशनों जहां उनकी ड्यूटी लगाई गई. वहां के प्रत्याशियों के नाम इन बैलेट पेपरों में अकिंंत करने थे जिसके लिए एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने इन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी और लगातार दो दिन यह कार्य चलता रहा. शुक्रवार को यह कार्य पूरी तरह से समाप्त हो गया है और कर्मचारियों की दूसरी रिहर्सल होगी जिसमें उन्हें उनके पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना कर दिया जाएगा.
बीडीओ धर्मपुर की निगरानी में होगें चुनाव
एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने बताया कि यह कार्य पूर्ण हो गया है और अब पोलिंग स्टेशनों के लिए जो पार्टियां भेजनी हैं. उनके लिए गाड़ियों की व्यवस्था की जा रही है जिसमें पार्टियों को मूव करना है. उन्होंने बताया कि चुनाव सही तरीके से सम्पन्न हों इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है और बीडीओ धर्मपुर की निगरानी में चुनाव होंगे.
ये भी पढ़ेंः- जंग खा रही HRTC बस को मिले 359 नए चालक, इतना मिलेगा वेतन