मंडी: आसमान से चांदी की तरह सफेद बर्फ के फाहे गिर रहे हों और आप हाथ में गिटार हो तो कहना ही क्या... सोचने में ही काफी सुकून महसूस होता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक लड़का हाथ में गिटार लेकर गाना गा रहा है और आसमान से बर्फ के फाहे गिर रहे हैं.
पड़ताल करने पर पता चला है कि लड़के का नाम तरूण कौशल है और मंडी के जंजैहली का रहने वाला है. जंजैहली घाटी में बर्फबारी के दौरान तरूण कौशल ने ये वीडियो शूट किया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया जा रहा है.
बता दें कि प्रदेश में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. बारिश और हिमपात से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. पूरा हिमाचल प्रदेश ठंड से ठिठुर रहा है इसी बीच ये वीडियो देखने पर लगता है कि प्रदेश वासी बर्फबारी का पूरा मजा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बर्फबारी से और खूबसूरत हुआ हिमाचल, पर्यटकों के खिले चेहरे