ETV Bharat / state

बच्चों के साथ मिड डे मील के दौरान जातिगत भेदभाव, वीडियो वायरल - mandi news

सिराज विधानसभा क्षेत्र के एक राजकीय प्राथमिक पाठशाला में अभिभावक ने अनुसूचित जाति के बच्चों को मिड डे मील के दौरान अलग बिठाकर जातीय भेदभाव का आरोप लगाया है. मिड डे मील के दौरान स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

caste discrimination in govt School
मिड डे मील के दौरान जातिगत भेदभाव
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 11:33 PM IST

Updated : Dec 11, 2019, 2:36 PM IST

मंडी: सिराज विधानसभा क्षेत्र के एक राजकीय प्राथमिक पाठशाला में अभिभावक ने अनुसूचित जाति के बच्चों को मिड डे मील के दौरान अलग बिठाकर जातीय भेदभाव का आरोप लगाया है. मिड डे मील के दौरान स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक अभिभावक जातीय भेदभाव का आरोप लगा रहा है. अभिभावक ने एसपी मंडी को शिकायत भेजकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.

अभिभावक ने बताया कि उसका बेटा उक्त स्कूल में पढ़ रहा है, जिसने स्कूल में छुआछूत संबंधी पूरी घटना के बारे में घर में जानकारी दी. स्कूल में एक अन्य व्यक्ति के भी तीन बच्चे पढ़ते हैं और उन्होंने भी अपने परिजनों से मिड डे मील के दौरान जातीय भेदभाव की बात कही थी.

वीडियो रिपोर्ट.

अभिभावक ने बताया कि वह बीते सोमवार को अपने गांव के एक व्यक्ति के साथ स्कूल गया था, जहां उन्होंने मिड डे मील के दौरान एक वीडियो बनाया. व्यक्ति वीडियो में कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि मिड डे मील के दौरान सामान्य जाति के बच्चों को अलग और अन्य जाति के बच्चों को अलग बिठाकर खाना खिलाया जा रहा है.

ऐसे में उक्त व्यक्ति ने स्कूल में मौजूद टीचर्स से इस बारे में सवाल किया. टीचर्स ने ये कहकर पल्ला झाड़ दिया कि बच्चे अपनी मर्जी से बैठे हैं. ऐसे में वीडियो बनता देखकर अध्यापिकाओं ने बच्चों को रोलनंबर के अनुसार, बिठाना शुरू कर दिया. फिलहाल पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डीएसपी अनिल कुमार पटियाल मामले की जांच कर रहे हैं.

मंडी: सिराज विधानसभा क्षेत्र के एक राजकीय प्राथमिक पाठशाला में अभिभावक ने अनुसूचित जाति के बच्चों को मिड डे मील के दौरान अलग बिठाकर जातीय भेदभाव का आरोप लगाया है. मिड डे मील के दौरान स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक अभिभावक जातीय भेदभाव का आरोप लगा रहा है. अभिभावक ने एसपी मंडी को शिकायत भेजकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.

अभिभावक ने बताया कि उसका बेटा उक्त स्कूल में पढ़ रहा है, जिसने स्कूल में छुआछूत संबंधी पूरी घटना के बारे में घर में जानकारी दी. स्कूल में एक अन्य व्यक्ति के भी तीन बच्चे पढ़ते हैं और उन्होंने भी अपने परिजनों से मिड डे मील के दौरान जातीय भेदभाव की बात कही थी.

वीडियो रिपोर्ट.

अभिभावक ने बताया कि वह बीते सोमवार को अपने गांव के एक व्यक्ति के साथ स्कूल गया था, जहां उन्होंने मिड डे मील के दौरान एक वीडियो बनाया. व्यक्ति वीडियो में कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि मिड डे मील के दौरान सामान्य जाति के बच्चों को अलग और अन्य जाति के बच्चों को अलग बिठाकर खाना खिलाया जा रहा है.

ऐसे में उक्त व्यक्ति ने स्कूल में मौजूद टीचर्स से इस बारे में सवाल किया. टीचर्स ने ये कहकर पल्ला झाड़ दिया कि बच्चे अपनी मर्जी से बैठे हैं. ऐसे में वीडियो बनता देखकर अध्यापिकाओं ने बच्चों को रोलनंबर के अनुसार, बिठाना शुरू कर दिया. फिलहाल पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डीएसपी अनिल कुमार पटियाल मामले की जांच कर रहे हैं.

Intro:मंडी। सिराज विधानसभा क्षेत्र के एक राजकीय प्राथमिक पाठशाला में अभिभावक ने अनुसूचित जाति के बच्चों के साथ मिड डे मील के दौरान अलग-अलग बिठाकर जातीय भेदभाव का आरोप लगाया है। मिड डे मील के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। जिसमें एक अभिभावक जातीय भेदभाव का आरोप लगा रहा है। अभिभावक ने एसपी मंडी को एक शिकायत पत्र भेजा है और कार्रवाई की मांग की है।
Body:अभिभावक के अनुसार उसका बेटा उक्त स्कूल में पढ़ रहा है। जिसने स्कूल में छुआछूत संबंधी पूरी घटना के बारे में उन्हें बताया है। इस स्कूल में एक अन्य व्यक्ति के भी 3 बच्चे पढ़ रहे हैं और इन्होंने भी अपने माता-पिता के पास पूरी घटना बताई है। उक्त अभिभावक ने बताया वह सोमवार को अपने गांव के दूसरे व्यक्ति के साथ स्कूल का निरीक्षण करने को गए थे। जहां उन्होंने मिड डे मील के दौरान एक वीडियो बनाया जहां बच्चों को अलग-अलग बिठाया गया था।
उन्होंने बताया कि जब वे और उनके सहयोगी स्कूल में पहुंचे तो सामान्य वर्ग के बच्चों को खाना परोसा जा रहा था और अनुसूचित जाति के बच्चे दूसरी लाइन में बिठाए गए थे। इसी दौरान उन्होंने वीडियो बनाते समय पाठशाला की मुख्य अध्यापिका और अन्य अध्यापिका से इस मामले संबंधी बात की मगर अध्यापिका ने इस मामले पर गंभीरता नहीं दिखाई । उन्होंने कहा कि अध्यापिका उन्हें रोल नंबर वाइज बिठाने को कह रही थी जबकि यह काम स्कूल के अध्यापकों का होना चाहिए। जब मुख्य अध्यापिका को मालूम हुआ कि वीडियो बन रहा है तो उसने जल्दी से बच्चों को रोल नंबर के आधार पर बिठाने के लिए खड़ा कर दिया। जिसके बाद अध्यापिका वीडियो में कह रही है कि जिसने खिचड़ी खानी है खाओ, जिसने नहीं खानी है ना खाओ।Conclusion:उधर, स्कूल अध्यापिका का कहना है कि बच्चे अपनी मर्जी से बैठते हैं। कहा कि बच्चों को एक साथ रोल नंबर अनुसार बैठने के लिए प्रेरित किया जाएगा। वहीं, एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि अभी शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर नियमानुसार ही कार्रवाई अमल पर लाई जाएगी।
Last Updated : Dec 11, 2019, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.