ETV Bharat / state

नशे में धक्के खाता जा रहा था शराबी...कार से हुई टक्कर...ड्राइवर ने पहुंचाया अस्पताल - वायरल वीडियो

दिन दिहाड़े शराब पीकर बेसुध हालत में ट्रैफिक भरी सड़क पर चलना एक शराबी को भारी पड़ गया. शराबी कार से टकराया, लेकिन गनीमत यह रही कि गंभीर चोट नहीं आई और जान बच गई. घटना मंडी जिला के तहत आने वाले बल्ह थाना के रत्ती गांव की है. इस पूरे घटनाक्रम को मौके पर मौजूद किसी शख्स ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया.यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

सुंदरनगर
drunk man viral video
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 11:13 PM IST

सुंदरनगर: दिन दिहाड़े शराब पीकर बेसुध हालत में ट्रैफिक भरी सड़क पर चलना एक शराबी को भारी पड़ गया. शराबी कार से टकराया, लेकिन गनीमत यह रही कि गंभीर चोट नहीं आई और जान बच गई. घटना मंडी जिला के तहत आने वाले बल्ह थाना के रत्ती गांव की है.

यहां एक शराबी ने इतनी ज्यादा पी ली कि उससे सही ढंग से चला भी नहीं जा रहा था. शराब पीने के बाद शराबी ट्रैफिक भरी सड़क पर धक्के खाता हुआ चलने लगा. सड़क पर गुजर रही गाड़ियों ने शराबी को काफी बचाने की कोशिश की.

वीडियो

इतने में पीछे की तरफ से एक कार आती है और जैसे ही कार शराबी के नजदीक पहुंचती है, तो शराबी धक्का खाकर कार से टकरा जाता है और नीचे सड़क पर गिर जाता है. इस पूरे घटनाक्रम को मौके पर मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया.

यह वायरल वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि कार चालक ने खुद इस शराबी को रत्ती अस्पताल पहुंचाया जहां से इसकी सूचना बल्ह थाना पुलिस को दी गई. बल्ह थाना पुलिस की टीम ने रत्ती अस्पताल आकर इस शराबी को इलाज के लिए जोनल अस्पताल मंडी पहुंचा दिया है. हालांकि शराबी को मामूली चोटें आई हैं. एसएचओ बल्ह कमलेश ने मामले की पुष्टि की है.

पढ़ें: कोर्ट के आदेशों के बाद HPU ने रद्द की यूजी के छठे समेस्टर की 18 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं

सुंदरनगर: दिन दिहाड़े शराब पीकर बेसुध हालत में ट्रैफिक भरी सड़क पर चलना एक शराबी को भारी पड़ गया. शराबी कार से टकराया, लेकिन गनीमत यह रही कि गंभीर चोट नहीं आई और जान बच गई. घटना मंडी जिला के तहत आने वाले बल्ह थाना के रत्ती गांव की है.

यहां एक शराबी ने इतनी ज्यादा पी ली कि उससे सही ढंग से चला भी नहीं जा रहा था. शराब पीने के बाद शराबी ट्रैफिक भरी सड़क पर धक्के खाता हुआ चलने लगा. सड़क पर गुजर रही गाड़ियों ने शराबी को काफी बचाने की कोशिश की.

वीडियो

इतने में पीछे की तरफ से एक कार आती है और जैसे ही कार शराबी के नजदीक पहुंचती है, तो शराबी धक्का खाकर कार से टकरा जाता है और नीचे सड़क पर गिर जाता है. इस पूरे घटनाक्रम को मौके पर मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया.

यह वायरल वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि कार चालक ने खुद इस शराबी को रत्ती अस्पताल पहुंचाया जहां से इसकी सूचना बल्ह थाना पुलिस को दी गई. बल्ह थाना पुलिस की टीम ने रत्ती अस्पताल आकर इस शराबी को इलाज के लिए जोनल अस्पताल मंडी पहुंचा दिया है. हालांकि शराबी को मामूली चोटें आई हैं. एसएचओ बल्ह कमलेश ने मामले की पुष्टि की है.

पढ़ें: कोर्ट के आदेशों के बाद HPU ने रद्द की यूजी के छठे समेस्टर की 18 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.