मंडी: जिला के ऊपरी क्षेत्रों में एटीएम सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेदा बाजार में ऊपरी बल्ह क्षेत्र की लगभग 6 पंचायतों के लोग खरीदारी करने आते हैं. लेदा में लोगों के लिए सिर्फ हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की एक शाखा है, जिसमें सभी लोग बैंक से संबंधित लेनदेन करते हैं.
प्रसिद्ध शक्तिपीठ मुरारी माता मंदिर व त्रिवेणी तीर्थ स्थल रिवालसर जाने के लिए भी लेदा बाजार से रास्ता जाता है. कई बार पर्यटक भी बाजार में एटीएम ढूंढते और सरकार को कोसते हुए नजर आते हैं. लेदा क्षेत्र में सेना में कार्यरत, सेवानिवृत्त जवान, सरकारी क्षेत्र में नौकरी करने वाले कर्मचारियों व अन्य सेवानिवृत पेंशनधारी वरिष्ठ नागरिकों, नौकरीपेशा लोगों की काफी तादाद है.
क्षेत्र में कोई राष्ट्रीयकृत बैंक ने होने की वजह से लोगों को कई किलोमीटर का सफर तय कर सुंदरनगर, नेरचौक और मंडी में अपने खाते खुलवाने पड़ते हैं.इसके बाद कैश निकलवाने के लिए 12 से 15 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है.
ग्राम लेदा पंचायत के उपप्रधान राम सिंह ने कहा कि लेदा बाजार में एटीएम न होने की वजह से ग्रामीण बैंक में भारी भीड़ लगी रहती है. अगर लेदा में एटीएम खोल दिया जाए तो भीड़ काफी कम हो जाएगी. इस समस्या को लेकर स्थानीय पंचायत की तरफ से ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक को एक प्रस्ताव दिया जा रहा है.
व्यापार मंडल लेदा के सचिव नीरज शर्मा ने कहा कि स्थानीय जनता व व्यापारियों ने कई बार प्रशासन से लेदा में एटीएम खोलने की मांग की है. पैसे की जरूरत पड़ने पर कई किलोमीटर का सफर तय कर एटीएम तक जाना पड़ता है.