ETV Bharat / state

गोसदन की बदहाली को लेकर भड़की विहिप, कहा- व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो होगी FIR

गोसदन की बदहाली को लेकर मंडी के पंडोह में विश्व हिंदू परिषद ने अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने गोसदन को तत्काल प्रभाव से बंद करके उसे किसी दूसरी जगह पर स्थानांतरित करने की मांग की.

हणोगी गोसदन
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 7:42 PM IST

मंडी: जिला में पंडोह के पास हणोगी में बने गोसदन की बदहाली को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने कड़ा संज्ञान लिया है. विश्व हिंदू परिषद ने एडीसी को ज्ञापन सौंपा और कहा कि एक सप्ताह के भीतर तमाम व्यवस्थाएं बनाई जाएं. अगर ऐसा नहीं हुआ तो पशु अत्याचार अधिनियम के तहत संबंधित अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाएगा.

हणोगी गोसदन
हणोगी गोसदन

अतिरिक्त उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि जब टीम ने गौसदन का दौरा किया तो वहां का मंजर दिल दहलाने वाला था. तमाम गौवंश को एक टीन से बने ढांचे में रखा गया है. जहां गऊएं निरंतर दम तोड़ रही हैं. इस टीननुमा हाऊस में न तो गोवंश के लिए हवा है, न पानी और न ही खाने के लिए चारा है. भूखी-प्यासी गऊंए दम तोड़ रही हैं.

हणोगी गोसदन
हणोगी गोसदन

स्थानीय लोगों के अनुसार गोसदन को हणोगी माता ट्रस्ट चलाता है और गोसदन में 35 गऊंए थीं जिनमें से अब 17 गऊएं बची हैं और बाकी ने दम तोड़ दिया है. विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि हणोगी गोसदन को तत्काल प्रभाव से बंद करके उसे किसी अन्य जगह पर स्थानांतरण कर दिया जाए ताकि शेष बचे गोवंश को जीवनदान मिल सके.

हणोगी गोसदन

जिला अध्‍यक्ष विहिप हरमीत सिंह बिट्टू ने कहा कि गो सदन की बदहाली के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के लिए पशु अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाएं और अगर ऐसा नहीं हुआ तो एक सप्ताह के बाद विहिप अपने स्तर पर गोसदन से जुड़े तमाम अधिकारियों के खिलाफ पशु अत्याचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करवाने से गुरेज नहीं करेगी.

अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए विश्व हिंदू परिषद
अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए विश्व हिंदू परिषद

वहीं, एडीसी आशुतोष गर्ग ने विहिप के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मामले में जल्द ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. अगर संभव हुआ तो गोवंश को वहां से किसी अन्य गोसदन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें - कांग्रेस जिलाध्यक्ष का जयराम सरकार पर हमला, 'युवाओं को रोजगार देने के नाम पर ठग रही BJP'

मंडी: जिला में पंडोह के पास हणोगी में बने गोसदन की बदहाली को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने कड़ा संज्ञान लिया है. विश्व हिंदू परिषद ने एडीसी को ज्ञापन सौंपा और कहा कि एक सप्ताह के भीतर तमाम व्यवस्थाएं बनाई जाएं. अगर ऐसा नहीं हुआ तो पशु अत्याचार अधिनियम के तहत संबंधित अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाएगा.

हणोगी गोसदन
हणोगी गोसदन

अतिरिक्त उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि जब टीम ने गौसदन का दौरा किया तो वहां का मंजर दिल दहलाने वाला था. तमाम गौवंश को एक टीन से बने ढांचे में रखा गया है. जहां गऊएं निरंतर दम तोड़ रही हैं. इस टीननुमा हाऊस में न तो गोवंश के लिए हवा है, न पानी और न ही खाने के लिए चारा है. भूखी-प्यासी गऊंए दम तोड़ रही हैं.

हणोगी गोसदन
हणोगी गोसदन

स्थानीय लोगों के अनुसार गोसदन को हणोगी माता ट्रस्ट चलाता है और गोसदन में 35 गऊंए थीं जिनमें से अब 17 गऊएं बची हैं और बाकी ने दम तोड़ दिया है. विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि हणोगी गोसदन को तत्काल प्रभाव से बंद करके उसे किसी अन्य जगह पर स्थानांतरण कर दिया जाए ताकि शेष बचे गोवंश को जीवनदान मिल सके.

हणोगी गोसदन

जिला अध्‍यक्ष विहिप हरमीत सिंह बिट्टू ने कहा कि गो सदन की बदहाली के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के लिए पशु अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाएं और अगर ऐसा नहीं हुआ तो एक सप्ताह के बाद विहिप अपने स्तर पर गोसदन से जुड़े तमाम अधिकारियों के खिलाफ पशु अत्याचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करवाने से गुरेज नहीं करेगी.

अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए विश्व हिंदू परिषद
अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए विश्व हिंदू परिषद

वहीं, एडीसी आशुतोष गर्ग ने विहिप के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मामले में जल्द ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. अगर संभव हुआ तो गोवंश को वहां से किसी अन्य गोसदन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें - कांग्रेस जिलाध्यक्ष का जयराम सरकार पर हमला, 'युवाओं को रोजगार देने के नाम पर ठग रही BJP'

Intro:मंडी। पंडोह के समीप हणोगी में बने गौसदन में गऊओं का मरना जारी है। गौसदन की बदहाली को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने कड़ा संज्ञान लिया है। एडीसी को ज्ञापन सौंपकर विश्व हिंदू परिषद ने चेताया है कि एक सप्ताह के भीतर तमाम व्यवस्थाएं बनाएं अन्यथा पशु अत्याचार अधिनियम के तहत संबंधित अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाएगा।
Body:विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हरमीत सिंह बिट्टू के नेतृत्व में विहिप की टीम ने हणोगी गौसदन का दौरा किया और गौसदन की व्यवस्था को लेकर कड़ा संज्ञान लिया। अतिरिक्त उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि जब टीम ने गौसदन का दौरा किया तो वहां का मंजर दिल दहलाने वाला है। तमाम गौवंश को एक टीन से बने ढांचे में रखा गया है। जहां गऊंए निरंतर दम तोड़ रही हैं। इस टीननुमा हाऊस में न तो गौवंश के लिए हवा है न पानी है और न ही खाने के लिए चारा है। भूखी-प्यासी गऊंए दम तोड़ रही हैं। यहां के स्थानीय लोगों के अनुसार गौसदन को हणोगी माता ट्रस्ट चलाता है तथा गौसदन में 35 गऊंए थी जिनमें से अब 17 गऊंए बची हैं तथा बाकी ने दम तोड़ दिया है। विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि हणोगी गौसदन को तत्काल प्रभाव से बंद करके उसे किसी अन्य जगह पर स्थानांतरण कर दिया जाए ताकि शेष बचे गौवंश को जीवनदान मिल सके। गौ सदन की बदहाली के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के लिए पशु अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाएं अन्यथा एक सप्ताह के बाद विहिप अपने स्तर पर गौसदन से जुड़े तमाम अधिकारियों के खिलाफ पशु अत्याचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करवाने से गुरेज नहीं करेगी।

बाइट- हरमीत सिंह बिट्टू, जिला अध्‍यक्ष विहिप

Conclusion:उधर एडीसी आशुतोष गर्ग ने विहिप के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जल्दी ही कार्रवाही अमल में लाई जाएगी यदि संभव हुआ तो गौवंश को वहां से किसी अन्य गौसदन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष कमल कपूर, जिला गौ सेवा प्रमुख तेज सिंह राणा, सदर प्रखंड प्रमुख सूबेदार शेर सिंह ठाकुर, दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका किरण सोनी, मातृ शक्ति सह संयोजिका नागिन देवी सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.