मंडी: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रशासन ने पड्डल मैदान को सील करवा दिया है. पड्डल में मेला बंद होने पर व्यापारी कारोबार के लिए मंडी शहर की सड़कों पर उतर आए हैं. रविवार को कुछ लोगों ने नए सुकेती पुल पर रेहड़ियां लगाकर दुकानदारी सजा दी. पुलिस ने सूचना मिलने पर क्यूआरटी भेज कर व्यापारियों को मौके से हटाया.
व्यापारियों में मंडी शहर में पुराने कपड़े बेचने वालों के अलावा बाहरी राज्यों के व्यापारी भी शामिल रहे. कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए एक जगह पर भीड़ रोकने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है, लेकिन व्यापारी घाटे से बचने के लिए मेला स्थल छोड़कर बाहर मार्किट सजा रहे हैं.
नगर परिषद मंडी की टीम ऐसे व्यापारियों को शहर भर से खदेड़ने का काम कर रही है. कुछ व्यापरियों का सामान भी जब्त किया गया है. नगर परिषद की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मचा गया है.
नगर परिषद मंडी के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने बताया कि मंडी शहर में जगह-जगह रेहड़ी फहड़ी लगाए मेला व्यापारियों को हटाया गया है. उन्होंने बताया कि नप की टीम ऐसे व्यापारियों पर नजर रखे हुए हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस को देखते पड्डल में सजे मेले को खाली करवाया गया है. पुलिस ने पड्डल मैदान को सील कर दिया है, लेकिन अब सड़कों पर ही व्यापारी रेहड़ी-फहड़ी लगा रहे हैं. इन पर नगर परिषद का डंडा चल रहा है.
ये भी पढ़ें: मंत्री वीरेंद्र कंवर का पटलवार, कांग्रेस के कर्ज को उतारने के लिए अब सरकार ले रही कर्ज