करसोग : मंडी जिला के उपमण्डल करसोग तेल चोरी की बढ़ती तेल चोरी की घटना से लोग परेशान हैं. शातिर गाड़ियों की पाइप काटकर तेल चोरी कर रहे हैं. जिसकी लिखित शिकायत लोगों ने वॉट्सऐप के माध्यम से थाना करसोग को की है.
वाहनों से तेल चोरी होने से मालिक परेशान
जानकारी के मुताबिक करसोग से करीब 20 किलोमीटर दूर सेरी बंगलों के बटोहनी और महाबन में कई महीनों से रात के समय सड़कों के किनारे और घरों के साथ पार्क की गई गाड़ियों की पाइप काटकर तेल चोरी किया जा रहा है. 30 नवंबर को भी शातिरों ने कई गाड़ियों से तेल चुराया. ऐसे में वाहन मालिक मानसिक रूप से तो परेशान हैं हीं साथ ही उन्हें तेल चोरी होने से आर्थिक तौर पर भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में वाहन मालिकों ने मंगलवार को व्हाट्सएप के माध्यम से थाना करसोग में शिकायत दर्ज कराई है.
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
वाहन मालिकों का कहना है कि गाड़ी नंबर एचपी 30-7128, एचपी 30ए-5001 व एचपी 30-4976 से तेल की पाइप काट कर तेल निकाला गया है. वाहन मालिकों सहित अन्य ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से इस मामले पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. ताकि भविष्य में इस तरह के तेल चोरी के मामलों पर अंकुश लग सके.
कोरोना के मामले आने के बाद थाना अभी भी सील
करसोग थाने में 12 जवानों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद थाना अभी भी सील है. ऐसे में लोगों को शिकायत दर्ज करने के लिए दो व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं. इसके अतिरिक्त मेल से भी लोगों की शिकायतें ली जा रही है. ऐसे में सभी तरह की कार्रवाई का संचालन पुलिस चौकी पांगणा से किया जा रहा है. बहुत जरूरी होने पर लोग व्यक्तिगत रूप से पांगणा चौकी में भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
डीएसपी करसोग ने की मामले की पुष्टि
डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि लोगों से शिकायत प्राप्त हुई है. जिस पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.