मंडी: जिले में क्लस्टर यूनिवर्सिटी की कवायद तेज हो गई है. मंगलवार को विश्वविद्यालय के वीसी डॉ. सीएल चंदन ने सरदार वल्लभ भाई पटेल कलस्टर विश्वविद्यालय मंडी में अपना कार्यभार संभाला लिया है.
वीसी ने कार्यभार संभालने के साथ जायजा भी लिया. इसके साथ ही विश्वविद्यालय की सचिव डॉ. अनुपमा शर्मा ने भी अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है.
गौर हो कि क्लस्टर विवि के भवन निर्माण का कार्य लीड कॉलेज मंडी में तेजी से चल रहा है और संबंधित कॉलेजों सुंदरनगर और द्रंग में भी कार्य शुरू हो गए हैं.
![Cluster university](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2741104_239_6eb914e0-6641-42ed-b09b-41a5d4e54e09.png)
बता दें कि वीसी ने विश्वविद्यालय के भवन की सभी आधारित संरचनाओं का साइट पर जाकर निरीक्षण किया. कॉलेज को प्राचार्य डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि क्लस्टर विवि के वीसी ने मंडी में कार्यभार संभाल लिया है और विश्वविद्यालय से संबंधित सभी कार्यों को भी उन्होंने अपने अधीन ले लिया है.
वीसी ने कहा कि जल्द ही वो संबंधित कॉलेजिस में जाकर उनका भी जायजा लेंगे और नए सत्र से विश्वविद्यालय में कक्षाएं और कोर्सिज शुरू कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस बात का निर्णय अभी नहीं लिया गया है कि यहां पर कौन -कौन से कोर्स और कक्षाएं शुरू की जाएंगी, इसके लिए सभी संबंधित कॉलेजों के साथ एक बैठक होगी और कोर्सिज और कक्षाओं को लेकर रोडमैप तैयार किया जाएगा.