ETV Bharat / state

करसोग नगर पंचायत में सफाई मजदूरों के वेतन व सफाई की झूठी खबर मचा बवाल - नगर पंचायत की पूर्व उपाध्यक्ष

करसोग नगर पंचायत में झूठी खबर वायरल होने के बाद सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत सचिव को खबर का खंडन करने के बारे में एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें सफाई कर्मचारियों ने सोशल मीडिया में फैलाई जा रही खबर को निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया है. नगर पंचायत के सचिव राजेंद्र ठाकुर का कहना है कि सफाई कर्मचारियों ने एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें सफाई कर्मचारियों ने सोशल मीडिया में झूठी खबर वायरल किए जाने की शिकायत की है.

Nagar Panchayat karsog.
करसोग नगर पंचायत में सफाई मजदूरों का हंगामा.
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 10:10 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 10:50 PM IST

करसोग: नगर पंचायत करसोग में सोशल मीडिया पर सफाई मजदूरों को लेकर सफाई न करने और वेतन न देने की झूठी खबर वायरल होने से बवाल मच गया है, जिसको लेकर वीरवार को नगर पंचायत में अफरा तफरी मची रही.

सोशल मीडिया में गलत अफवाह

झूठी खबर वायरल होने के बाद सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत सचिव को खबर का खंडन करने के बारे में एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें सफाई कर्मचारियों ने सोशल मीडिया में फैलाई जा रही खबर को निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया है. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि ठेकेदार से उन्हें समय पर वेतन मिल रहा है और न ही नगर पंचायत को उन्होंने किसी प्रकार का कोई शिकायत पत्र सौंपा है. उन्होंने कहा कि सफाई न होने को लेकर भी सोशल मीडिया में गलत अफवाह फैलाई गई है.

वीडियो रिपोर्ट.

नगर पंचायत की पूर्व उपाध्यक्ष के पति ने वीडियो की थी शेयर

बता दें कि बुधवार को नगर पंचायत की पूर्व उपाध्यक्ष के पति ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों को ठेकेदार द्वारा पूरा वेतन नहीं दिए जाने का अरोप लगाया गया है. इसके अतिरिक्त नवगठित नगर पंचायत सफाई व्यवस्था की खस्ताहालत होने और 13 में से सिर्फ 7 सफाई कर्मचारी ही काम पर लगे होने के आरोप लगाए गए थे. इस तरह की अफवाह के फैलने से सफाई कर्मचारी भड़क गए हैं और नगर पंचायत सचिव से झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

सफाई कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

नगर पंचायत के सचिव राजेंद्र ठाकुर का कहना है कि सफाई कर्मचारियों ने एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें सफाई कर्मचारियों ने सोशल मीडिया में झूठी खबर वायरल किए जाने की शिकायत की है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने कहा है कि सफाई न करने और वेतन न देने के बारे में गलत खबर फैलाई गई है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन से छंट रहे खौफ के बादल, हिमाचल में 14 हजार 72 हेल्थवर्कर ने करवाया वैक्सीनेशन

करसोग: नगर पंचायत करसोग में सोशल मीडिया पर सफाई मजदूरों को लेकर सफाई न करने और वेतन न देने की झूठी खबर वायरल होने से बवाल मच गया है, जिसको लेकर वीरवार को नगर पंचायत में अफरा तफरी मची रही.

सोशल मीडिया में गलत अफवाह

झूठी खबर वायरल होने के बाद सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत सचिव को खबर का खंडन करने के बारे में एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें सफाई कर्मचारियों ने सोशल मीडिया में फैलाई जा रही खबर को निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया है. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि ठेकेदार से उन्हें समय पर वेतन मिल रहा है और न ही नगर पंचायत को उन्होंने किसी प्रकार का कोई शिकायत पत्र सौंपा है. उन्होंने कहा कि सफाई न होने को लेकर भी सोशल मीडिया में गलत अफवाह फैलाई गई है.

वीडियो रिपोर्ट.

नगर पंचायत की पूर्व उपाध्यक्ष के पति ने वीडियो की थी शेयर

बता दें कि बुधवार को नगर पंचायत की पूर्व उपाध्यक्ष के पति ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों को ठेकेदार द्वारा पूरा वेतन नहीं दिए जाने का अरोप लगाया गया है. इसके अतिरिक्त नवगठित नगर पंचायत सफाई व्यवस्था की खस्ताहालत होने और 13 में से सिर्फ 7 सफाई कर्मचारी ही काम पर लगे होने के आरोप लगाए गए थे. इस तरह की अफवाह के फैलने से सफाई कर्मचारी भड़क गए हैं और नगर पंचायत सचिव से झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

सफाई कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

नगर पंचायत के सचिव राजेंद्र ठाकुर का कहना है कि सफाई कर्मचारियों ने एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें सफाई कर्मचारियों ने सोशल मीडिया में झूठी खबर वायरल किए जाने की शिकायत की है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने कहा है कि सफाई न करने और वेतन न देने के बारे में गलत खबर फैलाई गई है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन से छंट रहे खौफ के बादल, हिमाचल में 14 हजार 72 हेल्थवर्कर ने करवाया वैक्सीनेशन

Last Updated : Jan 28, 2021, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.