मंडीः मंडी के करसोग उप मंडल की नवगठित पंचायत नाहवीधार ने राजनीति को छोड़कर विकास को प्राथमिकता दी है. यहां ग्रामीणों ने बाग वार्ड में बैठक आयोजित कर प्रधान सहित पांचों वार्ड से एक ही उम्मीदवार देने निर्णय लिया है. इसके लिए प्रधान, उपप्रधान और पांच में से तीन वार्ड सदस्यों के संभावित नाम तय हो गए हैं.
निर्विरोध पंचायत चुने जाने का दावा
बैठक समाप्त होने के बाद उप-प्रधान पद के संभावित उम्मीदवार मोहन ठाकुर ने पूरी पंचायत को निर्विरोध चुने जाने का दावा किया है. जिसमें प्रधान सहित उप-प्रधान, बाग वार्ड नंबर-दो, बाग वार्ड नंबर-तीन और वार्ड खैर से एक-एक वार्ड सदस्य दिए जाने की सहमति बनाए जाने का दावा किया है. दो अन्य वार्डों में से भी जल्द ही एक-एक सदस्य का नाम फाइनल किया जाएगा.
एक पद के लिए एक ही प्रत्याशी करेगा नामांकन
पंचायत चुनाव में केवल एक पद के लिए एक ही प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेगा. इसके अतिरिक्त अन्य नव गठित पंचायतों में भी आम सहमति बनाये जाने के लिए प्रयास चल रहे हैं. पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही पंचायतों में सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं. उम्मीदवारों को लेकर गुप्त बैठकों का दौर शुरू हो गया है.पंचायत समिति सहित जिला परिषद के लिए भी दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं ने दावेदारी जतानी शुरू कर दी है.
ग्राम पंचायत नाहवीधार के लोगों का अनोखा दावा
उप-प्रधान के संभावित उम्मीदवार मोहन ठाकुर ने दावा किया है कि विकास खंड करसोग की ग्राम पंचायत नाहवीधार के बाग में एक सार्वजनिक बैठक में प्रधान पद के लिए मीना कुमारी, उप-प्रधान मोहन ठाकुर, वार्ड सदस्य प्रोमिला, शीला और उषा देवी संभावित उम्मीदवार होंगे.
ये भी पढ़ेंः जून तक पूरा होगा धर्मशाला रोप-वे का काम, जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा