ETV Bharat / state

प्रसिद्ध महामाया मंदिर में 95 वर्षों से जल रही माता की अखंड ज्योति, बुझने की बात थी अफवाह-मंदिर पुजारी

मंडी के सुंदरनगर स्थित रियासतकालीन प्रसिद्ध महामाया मंदिर में पिछले 95 वर्षों से जल रही माता की अखंड ज्योति बुझने की बात अफवाह साबित हुई है.

unbroken flame of Mahamaya Temple in mandi
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 4:31 PM IST

मंडी: जिला मंडी के सुंदरनगर स्थित रियासतकालीन प्रसिद्ध महामाया मंदिर में पिछले 95 वर्षों से जल रही माता की अखंड ज्योति बुझने की बात अफवाह साबित हुई है. मामले को लेकर मौके पर माता महामाया के शयन कक्ष में अखंड ज्योति जली पाई गई.

बता दें कि वर्ष 1923 में सुकेत (सुंदरनगर) रियासत के महाराजा लक्ष्मण सेन के बनाए गए महामाया मंदिर जिला मंडी समेत प्रदेश के मुख्य मंदिरों में शामिल हैं. मंदिर की स्थापना के समय से माता महामाया के शयन कक्ष में आस्था की प्रतीक अखंड ज्योति निरंतर जल रही है.

वीडियो

वहीं, मौके पर मौजूद महामाया मंदिर के पुजारी राजीव शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों माता महामाया के शयन कक्ष में जल रही अखंड ज्योति बुझ जाने की बातें झूठी और अफवाह हैं. उन्होंने कहा कि वह पिछले 5 सालों से मंदिर में कार्यरत हैं और ज्योति बुझने को लेकर कोई घटना घटित नहीं हुई हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर अखंड ज्योति बुझ जाने की भ्रांति समाज में फैला रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नेता बनने का मौका दे रही भारतीय युवा कांग्रेस, आप भी कर सकते हैं आवेदन

मंडी: जिला मंडी के सुंदरनगर स्थित रियासतकालीन प्रसिद्ध महामाया मंदिर में पिछले 95 वर्षों से जल रही माता की अखंड ज्योति बुझने की बात अफवाह साबित हुई है. मामले को लेकर मौके पर माता महामाया के शयन कक्ष में अखंड ज्योति जली पाई गई.

बता दें कि वर्ष 1923 में सुकेत (सुंदरनगर) रियासत के महाराजा लक्ष्मण सेन के बनाए गए महामाया मंदिर जिला मंडी समेत प्रदेश के मुख्य मंदिरों में शामिल हैं. मंदिर की स्थापना के समय से माता महामाया के शयन कक्ष में आस्था की प्रतीक अखंड ज्योति निरंतर जल रही है.

वीडियो

वहीं, मौके पर मौजूद महामाया मंदिर के पुजारी राजीव शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों माता महामाया के शयन कक्ष में जल रही अखंड ज्योति बुझ जाने की बातें झूठी और अफवाह हैं. उन्होंने कहा कि वह पिछले 5 सालों से मंदिर में कार्यरत हैं और ज्योति बुझने को लेकर कोई घटना घटित नहीं हुई हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर अखंड ज्योति बुझ जाने की भ्रांति समाज में फैला रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नेता बनने का मौका दे रही भारतीय युवा कांग्रेस, आप भी कर सकते हैं आवेदन

Intro:95 वर्षों से जल रही माता की अखंड ज्योति बुझने की बात थी अफवाह, मंदिर पुजारीBody:एकर : मंडी जिला के सुंदरनगर स्थित रियासतकालीन प्रसिद्ध महामाया मंदिर में पिछले 95 वर्षों से जल रही माता की अखंड ज्योति बुझने की बात अफवाह साबित हुई है। मामले को लेकर मौके पर माता महामाया के शयन कक्ष में अखंड ज्योति जली हुई पाई गई। बता दें कि वर्ष 1923 में सुकेत(सुंदरनगर) रियासत के महाराजा लक्ष्मण सेन द्वारा निर्मित महामाया मंदिर जिला मंडी सहित प्रदेश के मुख्य मंदिरों में शामिल है।मंदिर की स्थापना के समय से माता महामाया के शयन कक्ष में आस्था की प्रतीक अखंड ज्योति निरंतर जल रही है। वहीं मौके पर मौजूद महामाया मंदिर के पुजारी राजेश शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों माता महामाया के शयन कक्ष में जल रही अखंड ज्योति बुझ जाने की बातें मात्र झूठ और अफवाह है। उन्होंने कहा कि वह पिछले 5 वर्षों से मंदिर में कार्यरत हैं और जोत बुझने को लेकर कोई घटना घटित नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर अखंड ज्योति बुझ जाने की भ्रांति समाज में फैला रहे हैं।Conclusion:बाइट : मंदिर पुजारी राजेश शर्मा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.