मंडी: जिला मंडी में पराशर की पहाड़ियों पर टैंट लेकर ट्रेकिंग करने गए दो युवकों की खाई में गिरने से मौत हो गई है. वहीं, पुलिस ने दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके मामले की छानबीन भी शुरू कर दी है.
पराशर घूमने आए थे चार युवक
मिली जानकारी के अनुसार मैहणी पंचायत के चार युवक अस्थायी टैंट लेकर पराशर की पहाड़ियों पर ट्रेकिंग करने गए हुए थे. इनमें पवन कुमार, प्रवीण कुमार, कृष्ण लाल और हेम राज शामिल थे. ट्रेकिंग पूरी करने के बाद ये युवक वापस अपने घर आ रहे थे. बीती रात इन्होंने कोहली का पधर नामक स्थान पर टेंट लगाकर रात गुजारने की सोची.
पैर फिसलने से दो की मौत
रात करीब 12 बजे पवन और प्रवीण शौच करने टेंट से बाहर निकले. इस दौरान उनमें से एक का पैर फिसला और वह खाई की तरफ गिरने लगा. दूसरे ने इसे बचाने का प्रयास किया लेकिन दोनों सीधे 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरे. कृष्ण लाल और हेम राज ने आधी रात को साथ लगते गांव के लोगों को मदद के लिए मौके पर बुलाया. लोगों ने अपने स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों को खाई से बाहर निकाला और जोनल हॉस्पिटल मंडी पहुंचाया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.
मृतकों में एक युवक पूर्व मंत्री का रिश्तेदार
पंडोह पुलिस चौकी की टीम ने हास्पिटल जाकर शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिए हैं. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. वहीं, मरने वाले दो युवकों में से एक युवक पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर का रिश्ते में भांजा बताया जा रहा है. कौल सिंह ठाकुर ने भी जोनल हास्पिटल जाकर परिजनों को ढाढस बंधाया और उन्हें सांत्वना भी दी.
ये भी पढ़ेंः- SJVNL के लाभ में 75 करोड़ की सालाना बढ़ोतरी, अर्जित किया 1633 करोड़ का शुद्ध लाभ