सुंदरनगर/मंडी: जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर के बोबर पंचायत में अंधेरे में छत से गिर कर दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें एक की आईजीएमसी शिमला में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा आईजीएमसी में उपचाराधीन है.
जानकारी के अनुसार बोबर पंचायत के फागला गांव में रमेश कुमार और खजानु राम देर रात को छत पर आए थे. इस दौरान अंधेरे के कारण दोनों छत पर फिसलन के चलते नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को निजी वाहन से इलाज के नागरिक अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया.
आईजीएमसी शिमला में उपचार के दौरान रमेश कुमार उर्फ नीटू की मौत हो गई जबकि खजानु राम का इलाज चल रहा है. उनकी हालत स्थिर बताई गई है. दोनों बीपीएल परिवार से संबंधित हैं. स्थानीय प्रधान मीना और उप प्रधान सोम नाथ सहित समाजसेवी परस राम ने सरकार से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार में पत्नी और 14 और 15 वर्ष की दो लड़कियां और एक छोटा बेटा है. ऐसे में परिवार को आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए.
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टी करते हुए कहा कि दोनों घायलों की जानकारी मिली है. दोनों को इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया. जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई है जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- कुल्लू में सेब सीजन के लिए आए मजदूर निकल रहे कोरोना पॉजिटिव, बागवानों में डर का माहौल
ये भी पढ़ें- रिश्ते हुए तार-तार, कलयुगी पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार