ETV Bharat / state

सुंदरनगर में दर्दनाक हादसा, BSL नहर में समाई कार, 2 युवक लापता - कार सवार लापता

शुक्रवार देर शाम सुंदरनगर-बग्गी सड़क मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर बीएसएल नहर में समा गई. कार में दो लोग सवार थे.

बीएसएल नहर में समाई कार
author img

By

Published : May 4, 2019, 12:01 AM IST

सुंदरनगर: शुक्रवार देर शाम सुंदरनगर-बग्गी सड़क मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर बीएसएल नहर में समा गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में दो लोग सवार थे. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बल्ह पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दी है.

two man missing in nahan
बीएसएल नहर में समाई कार

उपमंडलीय पुलिस अधिकारी तरनजीत सिंह व तहसीलदार बल्ह राजेंद्र ठाकुर ने भी मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. लापता लोगों की शिनाख्त देवेंद्र कुमार व विजय कुमार, निवासी चुनाहन तहसील के रूप में हुई है. मामले की पुष्टि डीएसपी तरनजीत सिंह ने की है.

बीएसएल नहर में समाई कार

सुंदरनगर: शुक्रवार देर शाम सुंदरनगर-बग्गी सड़क मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर बीएसएल नहर में समा गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में दो लोग सवार थे. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बल्ह पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दी है.

two man missing in nahan
बीएसएल नहर में समाई कार

उपमंडलीय पुलिस अधिकारी तरनजीत सिंह व तहसीलदार बल्ह राजेंद्र ठाकुर ने भी मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. लापता लोगों की शिनाख्त देवेंद्र कुमार व विजय कुमार, निवासी चुनाहन तहसील के रूप में हुई है. मामले की पुष्टि डीएसपी तरनजीत सिंह ने की है.

बीएसएल नहर में समाई कार
लोकेशन सुंदरनगर : बिंग ब्रेकिंग
स्लग :
एक और सड़क हादसे से दहला मंडी जिला,
बीएसएल नहर में समाई स्वीफ्ट कार, दो कार सवार लापता,
बढ़ सकती है लापता लोगो की संख्या,
शुक्रवार देर शाम सुंदरनगर-बग्गी सड़क मार्ग पर पाली के समीप पेश आया हादसा,
बल्ह पुलिस सहित मौके पर पहुँचे डीएसपी तरनजीत सिंह, जाँच में जुटी पुलिस,
डीएसपी तरनजीत सिंह ने की मामले की पुष्टी,
मंडी जिला के बल्ह के चुनाहन के रहने वाले बताएं जा रहे दोनों लापता व्यक्ति।

सुंदरनगर (नितेश सैनी)

एकर : जिला मंडी अभी एक दिन पहले पधर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के गम से बाहर नहीं निकल पाया था कि शुक्रवार देर शाम सुंदरनगर-बग्गी सड़क मार्ग पर 2 कार सवार गाड़ी सहित बीएसएल नहर में समाने के मामले ने लोगों को झकझोर के रख दिया है। मामले को लेकर जानकारी के अनुसार देर शाम एक कार सुंदरनगर-बग्गी मार्ग पर 2 सवारों सहित नहर में समा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय कार में 2 से अधिक लोग सवार थे। घटना की सुचना मिलते ही बल्ह पुलिस की टीम एसआई सिंपल चौहान व एएसआई बालक राम के नेतृत्व में  मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मौके पर उपमंडलीय पुलिस अधिकारी तरनजीत सिंह व तहसीलदार बल्ह राजेंद्र ठाकुर ने भी मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। लापता लोगों की शिनाख्त देवेंद्र कुमार पुत्र तेज राम व विजय कुमार पुत्र शुक्करू राम निवासी चुनाहन तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी तरनजीत सिंह ने की है।

बाइट : डीएसपी तरनजीत सिंह


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.