सुंदरनगर: शुक्रवार देर शाम सुंदरनगर-बग्गी सड़क मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर बीएसएल नहर में समा गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में दो लोग सवार थे. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बल्ह पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दी है.
उपमंडलीय पुलिस अधिकारी तरनजीत सिंह व तहसीलदार बल्ह राजेंद्र ठाकुर ने भी मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. लापता लोगों की शिनाख्त देवेंद्र कुमार व विजय कुमार, निवासी चुनाहन तहसील के रूप में हुई है. मामले की पुष्टि डीएसपी तरनजीत सिंह ने की है.