मंडी: नागचला से मनाली निर्माणाधीन फोरलेन के लिए थलौट के पास रैंश नाला में बन रही टनल अचानक धंस गई. गनीमत रही कि हादसे में किसी मजदूर को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
बता दें कि यहां इससे पहले भी हादसा हो चुका है, जिसमें 6 लोग जख्मी हुए हैं. कंपनी द्वारा जो लैटिस लगाए जा रहे हैं वो बहुत ही कमजोर हैं, जबकि टनल में बड़े-बड़े गार्डर लगाने की जरूरत है. इसी तरह हणोगी वाली साइड की भी टनल बार-बार धंस रही है.
कटिंग के दौरान पीछे की ओर अंदर करीब 10 मीटर टनल धंस गई है, जिससे भारी मशीन मलबे के नीचे दब गई है. मजदूरों ने घटना के बाद काम करना बंद कर दिया है.हैरानी इस बात की है कि हादसे के बाद साइट पर काम कर रही फोरलेन कंपनी ने न तो प्रशासन को अवगत करवाया और न मुख्य नियोक्ता कंपनी को इसकी सूचना दी. कंपनी के प्रबंधक आरके सिंह ने बताया कि बाहर होने के कारण उनको घटना की ज्यादा जानकारी नहीं है.
डीसी मैहड़ी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है तो कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया जाएगा.