ETV Bharat / state

निर्माणाधीन फोरलेन पर इस वजह से मची अफरा तफरी, मजदूरों ने भागकर बचाई जान

नागचला से मनाली निर्माणाधीन फोरलेन के लिए थलौट के पास रैंश नाला में बन रही टनल अचानक धंस गई.

author img

By

Published : Feb 23, 2019, 10:26 AM IST

टनल धंस गई

मंडी: नागचला से मनाली निर्माणाधीन फोरलेन के लिए थलौट के पास रैंश नाला में बन रही टनल अचानक धंस गई. गनीमत रही कि हादसे में किसी मजदूर को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

बता दें कि यहां इससे पहले भी हादसा हो चुका है, जिसमें 6 लोग जख्मी हुए हैं. कंपनी द्वारा जो लैटिस लगाए जा रहे हैं वो बहुत ही कमजोर हैं, जबकि टनल में बड़े-बड़े गार्डर लगाने की जरूरत है. इसी तरह हणोगी वाली साइड की भी टनल बार-बार धंस रही है.

tunnel struck in mandi
टनल धंस गई

कटिंग के दौरान पीछे की ओर अंदर करीब 10 मीटर टनल धंस गई है, जिससे भारी मशीन मलबे के नीचे दब गई है. मजदूरों ने घटना के बाद काम करना बंद कर दिया है.हैरानी इस बात की है कि हादसे के बाद साइट पर काम कर रही फोरलेन कंपनी ने न तो प्रशासन को अवगत करवाया और न मुख्य नियोक्ता कंपनी को इसकी सूचना दी. कंपनी के प्रबंधक आरके सिंह ने बताया कि बाहर होने के कारण उनको घटना की ज्यादा जानकारी नहीं है.

टनल धंस गई


डीसी मैहड़ी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है तो कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया जाएगा.

मंडी: नागचला से मनाली निर्माणाधीन फोरलेन के लिए थलौट के पास रैंश नाला में बन रही टनल अचानक धंस गई. गनीमत रही कि हादसे में किसी मजदूर को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

बता दें कि यहां इससे पहले भी हादसा हो चुका है, जिसमें 6 लोग जख्मी हुए हैं. कंपनी द्वारा जो लैटिस लगाए जा रहे हैं वो बहुत ही कमजोर हैं, जबकि टनल में बड़े-बड़े गार्डर लगाने की जरूरत है. इसी तरह हणोगी वाली साइड की भी टनल बार-बार धंस रही है.

tunnel struck in mandi
टनल धंस गई

कटिंग के दौरान पीछे की ओर अंदर करीब 10 मीटर टनल धंस गई है, जिससे भारी मशीन मलबे के नीचे दब गई है. मजदूरों ने घटना के बाद काम करना बंद कर दिया है.हैरानी इस बात की है कि हादसे के बाद साइट पर काम कर रही फोरलेन कंपनी ने न तो प्रशासन को अवगत करवाया और न मुख्य नियोक्ता कंपनी को इसकी सूचना दी. कंपनी के प्रबंधक आरके सिंह ने बताया कि बाहर होने के कारण उनको घटना की ज्यादा जानकारी नहीं है.

टनल धंस गई


डीसी मैहड़ी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है तो कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया जाएगा.

थलौट के समीप रैंश नाला में निर्माणाधीन फोरलेन टनल धंसी, मजदूरों ने भागकर बचाई जान

मंडी। नागचला से मनाली निर्माणाधीन फोरलेन के लिए थलौट के समीप रैंश नाला में बन रही टनल अचानक धंस गई। गनीमत रही कि इस हादसे में मजदूर बाल-बाल बच गए। जबकि यहां एक भारी मशीन मलबे के नीचे दब गई। कटिंग के दौरान पीछे की ओर अंदर करीब 10 मीटर टनल धंस जाने की सूचना है। जिससे भारी मशीनरी को नुकसान पहुंचा है जबकि मजदूर और आप्रेटरों ने भागकर जान बचाई। बताया जा रहा है कि यहां इससे पहले भी हादसा हो चुका है जिसमें 5-6 लोग जख्मी हुए हैं। कंपनी द्वारा जो लैटिस लगाए जा रहे हैं वो बहुत ही कमजोर हैं जबकि टनल में बड़े-बड़े गार्डर लगाने की जरूरत है। इसी तरह हणोगी वाली साइड की भी टनल बार-बार धंस रही है। हैरानी इस बात की है कि हादसे के बाद साईट पर काम कर रही फोरलेन कंपनी ने न तो प्रशासन को अवगत करवाया और न मुख्य नियोक्ता कंपनी को इसकी सूचना देना उचित समझा। हालांकि मजदूरों ने घटना के बाद यहां काम करना डर के मारे बंद कर दिया है। एफकॉन कंपनी के प्रबंधक आरके सिंह ने बताया कि मामला ध्यान में आया है। बाहर होने के कारण ज्यादा जानकारी नहीं है। वहीं, डीसी मैहड़ी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। अगर सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है तो कार्रवाई की जाएगी। एसपी गुरुदेव शर्मा ने बताया कि ऐसी कोई सूचना हमें नहीं मिली है लेकिन हमने मौके पर अब पुलिस जानकारी के लिए भेजी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.