ETV Bharat / state

Mandi: सराज विस क्षेत्र के फनैर गांव के समीप सरकारी सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, चालक समेत 3 घायल - Mandi Accident News

जिला मंडी की सराज विधानसभा क्षेत्र के फनैर गांव के पास एक सीमेंट से लदा ट्रक पलट गया. हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

truck overturned in Saraj
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक.
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 8:01 PM IST

सराज: जिला मंडी की सराज विधानसभा क्षेत्र के मुराहग पंचायत के फनैर गांव के समीप शुक्रवार को एक सीमेंट से भरा ट्रक एचपी HP 24 D 5591 अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रक चालक भूपेंद्र कुमार पुत्र भागीरथ ट्रक मालिक वेद प्रकाश और एक एक अन्य रमेश कुमार को आंशिक चोटें लगी हैं.

मामला नहीं हुआ दर्ज: घटना शुक्रवार देर शाम करीब 8 बजे की है जब सरकारी सीमेंट की सप्लाई लेकर आ रहा ट्रक थुनाग की ओर आ रहा था. जब वह थुनाग से सात किलोमीटर दूर फनैर गांव के समीप पहुंचा था कि एकाएक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरा. हादसे में ट्रक चालक सहित दो अन्य लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बगस्याड अस्पताल में पहुंचाया गया है. हादसे के शीघ्र बाद पुल पर लोगों की भीड़ लग गई. जंजैहली पुलिस ने भी मौके पर स्थिति का जायजा लिया और छानबीन की है. मालिक के बयान अनुसार मामला दर्ज नहीं किया गया है.

truck overturned in Saraj
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक.

6 किलोमीटर से एम्बुलेंस को आने में लग गया एक घंटा: देर शाम को ट्रक हादसा होते समय आसपास के स्थानीय लोग अपने अपने घरों में खाना खा रहे थे. एकाएक ट्रक के गिलने की आवाज सुनते ही चश्मदीद फनैर गांव के सतीश कुमार ठाकुर ने कहा कि जोर का धमाका हुआ. जैसे तैसे रात के समय में इस पास के लोग इकठ्ठा हो गए और स्थानीय लोगों द्वारा ट्रक में से घायलों को निकाला गया और सड़क पर पहुंचा दिया गया था, लेकिन स्थानीय पंचायत प्रधान तेजेन्द्र कुमार ने करीब साढ़े छ बजे 108 एम्बुलेंस को फोन कर सूचित किया, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि हादसे से नागरिक अस्पताल बगस्याड करीब 6 किलोमीटर दूर से 108 को आने में एक घंटा लग गया. स्थानीय लोगों ने कहा कि एम्बुलेंस के पहुंचने के बाद भी एम्बुलेंस में प्राथमिक उपचार के लिए उपयुक्त सामान नहीं था.

truck overturned in Saraj
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक.

गनीमत यह थी कि घायलों को ज्यादा चोटें नहीं आई थी. अगर ज्यादा घायल होते तो घायलों की जान भी जा सकती थी. स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार को इस बारे में हस्तक्षेप कर जांच की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसा न हो. चश्मदीद सतीश कुमार ने कहा कि साढ़े छः बजे से घायलों को सड़क पर पहुंचा दिया गया था. बारिश के चलते तीनों घायल ठंड से तड़प रहे थे. तब सतीष कुमार ने अपने घर से मिट्टी का तेल लाया और आग जलाई जिसके बाद उन्हें बचाया गया. स्थानीय गंगा राम परम देव भूपेंद्र कुमार गगन कुमार हेम सिंह हरनाम सिंह देवेन्द्र कुमार ने कहा जिस जगह से यह हादसा हुआ वो‌ जगह बहुत तंग है. ना ही सड़क है और ना तो क्रैश बैरियर है ना ही पेरापिट है.

Read Also- हिमाचल में सेहत का हाल, 3 महीने में जोनल अस्पतालों से 1902 मरीज रेफर, अकेले ऊना से 780 रोगी भेजे PGI

सराज: जिला मंडी की सराज विधानसभा क्षेत्र के मुराहग पंचायत के फनैर गांव के समीप शुक्रवार को एक सीमेंट से भरा ट्रक एचपी HP 24 D 5591 अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रक चालक भूपेंद्र कुमार पुत्र भागीरथ ट्रक मालिक वेद प्रकाश और एक एक अन्य रमेश कुमार को आंशिक चोटें लगी हैं.

मामला नहीं हुआ दर्ज: घटना शुक्रवार देर शाम करीब 8 बजे की है जब सरकारी सीमेंट की सप्लाई लेकर आ रहा ट्रक थुनाग की ओर आ रहा था. जब वह थुनाग से सात किलोमीटर दूर फनैर गांव के समीप पहुंचा था कि एकाएक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरा. हादसे में ट्रक चालक सहित दो अन्य लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बगस्याड अस्पताल में पहुंचाया गया है. हादसे के शीघ्र बाद पुल पर लोगों की भीड़ लग गई. जंजैहली पुलिस ने भी मौके पर स्थिति का जायजा लिया और छानबीन की है. मालिक के बयान अनुसार मामला दर्ज नहीं किया गया है.

truck overturned in Saraj
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक.

6 किलोमीटर से एम्बुलेंस को आने में लग गया एक घंटा: देर शाम को ट्रक हादसा होते समय आसपास के स्थानीय लोग अपने अपने घरों में खाना खा रहे थे. एकाएक ट्रक के गिलने की आवाज सुनते ही चश्मदीद फनैर गांव के सतीश कुमार ठाकुर ने कहा कि जोर का धमाका हुआ. जैसे तैसे रात के समय में इस पास के लोग इकठ्ठा हो गए और स्थानीय लोगों द्वारा ट्रक में से घायलों को निकाला गया और सड़क पर पहुंचा दिया गया था, लेकिन स्थानीय पंचायत प्रधान तेजेन्द्र कुमार ने करीब साढ़े छ बजे 108 एम्बुलेंस को फोन कर सूचित किया, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि हादसे से नागरिक अस्पताल बगस्याड करीब 6 किलोमीटर दूर से 108 को आने में एक घंटा लग गया. स्थानीय लोगों ने कहा कि एम्बुलेंस के पहुंचने के बाद भी एम्बुलेंस में प्राथमिक उपचार के लिए उपयुक्त सामान नहीं था.

truck overturned in Saraj
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक.

गनीमत यह थी कि घायलों को ज्यादा चोटें नहीं आई थी. अगर ज्यादा घायल होते तो घायलों की जान भी जा सकती थी. स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार को इस बारे में हस्तक्षेप कर जांच की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसा न हो. चश्मदीद सतीश कुमार ने कहा कि साढ़े छः बजे से घायलों को सड़क पर पहुंचा दिया गया था. बारिश के चलते तीनों घायल ठंड से तड़प रहे थे. तब सतीष कुमार ने अपने घर से मिट्टी का तेल लाया और आग जलाई जिसके बाद उन्हें बचाया गया. स्थानीय गंगा राम परम देव भूपेंद्र कुमार गगन कुमार हेम सिंह हरनाम सिंह देवेन्द्र कुमार ने कहा जिस जगह से यह हादसा हुआ वो‌ जगह बहुत तंग है. ना ही सड़क है और ना तो क्रैश बैरियर है ना ही पेरापिट है.

Read Also- हिमाचल में सेहत का हाल, 3 महीने में जोनल अस्पतालों से 1902 मरीज रेफर, अकेले ऊना से 780 रोगी भेजे PGI
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.