ETV Bharat / state

ट्रक ने HRTC बस को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे यात्री

परिवहन निगम की बस (एचपी 28 ए 7509) करसोग से गद्दीदार जा रही थी, रोहांडा के साथ लगते औहकल में सामने से आ रहे ट्रक ने खड़ी बस को टक्कर मार दी. ट्रक बिलासपुर से चौकी की तरफ सीमेंट लेकर जा रहा था.

दुर्घटनाग्रस्त बस
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 6:13 PM IST

Updated : Apr 3, 2019, 6:18 PM IST

मंडीः उपमंडल सुंदरनगर के रोहांडा के साथ लगते औहकल में मंगलवार को एक ट्रक (एचपी 24 बी 7849) ने परिवहन निगम की बस को टक्कर मार दी. जिससे सड़क के दोनों तरफ लगभग आधा घंटा जाम लगा रहा. बस में सवार यात्री व आने-जाने वाले मुसाफिरों को काफी देर तक परेशानी का सामना करना पड़ा.

hrtc bus accident
दुर्घटनाग्रस्त बस

स्थानीय लोगों के अनुसार परिवहन निगम की बस (एचपी 28 ए 7509) करसोग से गद्दीदार जा रही थी, रोहांडा के साथ लगते औहकल में सामने से आ रहे ट्रक ने खड़ी बस को टक्कर मार दी. ट्रक बिलासपुर से चौकी की तरफ सीमेंट लेकर जा रहा था.

hrtc bus accident
दुर्घटनाग्रस्त बस

बता दें कि बस चालक ने बस को सवारियां उतारने के लिए खड़ी की थी. जिससे बस में सवार यात्रियों को कोई कोई चोट नहीं आई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है. बस को खासा नुकसान हुआ है गनीमत रही की किसी सवारी को ज्यादा चोटें नहीं लगी.

मंडीः उपमंडल सुंदरनगर के रोहांडा के साथ लगते औहकल में मंगलवार को एक ट्रक (एचपी 24 बी 7849) ने परिवहन निगम की बस को टक्कर मार दी. जिससे सड़क के दोनों तरफ लगभग आधा घंटा जाम लगा रहा. बस में सवार यात्री व आने-जाने वाले मुसाफिरों को काफी देर तक परेशानी का सामना करना पड़ा.

hrtc bus accident
दुर्घटनाग्रस्त बस

स्थानीय लोगों के अनुसार परिवहन निगम की बस (एचपी 28 ए 7509) करसोग से गद्दीदार जा रही थी, रोहांडा के साथ लगते औहकल में सामने से आ रहे ट्रक ने खड़ी बस को टक्कर मार दी. ट्रक बिलासपुर से चौकी की तरफ सीमेंट लेकर जा रहा था.

hrtc bus accident
दुर्घटनाग्रस्त बस

बता दें कि बस चालक ने बस को सवारियां उतारने के लिए खड़ी की थी. जिससे बस में सवार यात्रियों को कोई कोई चोट नहीं आई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है. बस को खासा नुकसान हुआ है गनीमत रही की किसी सवारी को ज्यादा चोटें नहीं लगी.

ट्रक और बस की भिड़ंत, कोई आहत नहीं

सुंदरनगर (नितेश सैनी) मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के रोहांडा के साथ लगते औहकल के समीप मंगलवार को एक ट्रक नंबर एचपी 24 बी 7849 ने परिवहन निगम की बस को टक्कर मार दी। जिससे सड़क के दोनों तरफ लगभग आधा घंटा जाम लगा रहा जिस कारण बस में सवार यात्रियों को व आने जाने वाले मुसाफ़िरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगो के अनुसार बस नंबर एचपी 28 ए 7509 करसोग से गद्दीदार जा रही थी तो रोहांडा के साथ लगते औहकल में सामने से आ रहे ट्रक ने खड़ी बस को टक्कर मार दी गनीमत यह रही कि बस चालक ने बस को सवारियां उतारने के लिए खड़ी कर रखा था था जिससे बस में सवार यात्रियो को कोई  कोई चोट नहीं आई। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँच  मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। बस का काफी नुकसान हुआ है। ट्रक बिलासपुर से चौकी की तरफ सीमेंट लेकर जा रहा था।




Last Updated : Apr 3, 2019, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.