ETV Bharat / state

इंतजार खत्म: 11 माह बाद 5 सवारियों सहित पठानकोट से जोगिंदर नगर पहुंची रेलगाड़ी - himachal pradesh news

सोमवार से पठानकोट से जोगिंदर नगर रेल मार्ग पर एक रेलगाड़ी चलना शुरू हो गई है. आज शाम 8:05 पर सुबह पठानकोट से चली रेल 5 सवारियों सहित जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन पहुंची.

Joginder Nagar from Pathankot train, पठानकोट से जोगिंदर नगर रेलगाड़ी न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 9:41 PM IST

जोगिंदर नगर: पठानकोट जोगिंदर नगर रेल मार्ग पर सफर करने वालों का इंतजार अब खत्म हो गया है. सोमवार से पठानकोट से जोगिंदर नगर रेल मार्ग पर एक रेलगाड़ी चलना शुरू हो गई है. आज शाम 8:05 पर सुबह पठानकोट से चली रेल 5 सवारियों सहित जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन पहुंची.

रविवार को रेल ट्रैक का सफल ट्रायल रेलवे द्वारा किया गया था. मंडल रेलवे फिरोजपुर के डीआरएम राजेश अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के साथ आज से एक रेलगाड़ी चलाने की अनुमति दे दी गई है.

यह रेलगाड़ी पठानकोट से सुबह 10:10 पर चलकर शाम 7:00 बज कर 55 मिनट पर जोगिंद्रनगर पहुंचेगी और यही गाड़ी अगले दिन सुबह 7:05 पर जोगिंदर नगर से चलकर शाम 5:05 पर वापस पठानकोट पहुंचेगी.

मिली जानकारी के अनुसार पठानकोट से सात सवारियों के साथ ट्रेन ने सफर शुरू किया. चार डिब्‍बों की ट्रेन में 176 सवारियों की क्षमता है. एक डिब्‍बे में 44 सवारियां बैठ सकती हैं. पठानकोट से जोगेंद्रनगर के बीच 32 रेलवे स्टेशन पड़ते हैं.

मार्च माह से तीन ट्रेनें चलाने की योजना

रेलवे मंडल फिरोजपुर मार्च महीने में तीन और ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा है. पिछले साल कोविड-19 के तहत लॉकडाउन लगने के कारण रेलवे ने सभी ट्रेनें बंद कर दी थीं. पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर सात अप व सात डाउन रेलगाड़ियां चलती थीं जबकि जोगिंदर नगर से पठानकोट दो अप व दो डाउन चलती थी.

दिसंबर में रेलवे बोर्ड ने देश में ट्रेनें चलानी शुरू कर दी थीं. लेकिन पठानकोट से जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर चलने वाली रेलगाड़ियां बहाल नहीं की, जबकि हिमाचल में कालका शिमला रेलमार्ग पर चार ट्रेनें बहाल कर दी थी.

सांसद ने उठाया था मामला

सांसद रामस्वरूप ने संज्ञान लेते हुए लोकसभा में पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर ट्रेनों की बहाली मामला उठाया तब जाकर रेल मंत्रालय ने कोविड-19 के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कायम कर रेलगाड़ी चलाने की मंजूरी दी. मंडल रेल प्रबंधक फिरोजपुर ने पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर एक बार फिर रेलगाड़ी चलाने की व्यवस्था कर दी है.

ये भी पढ़ें- सुरेश कश्यप का दावा: रिपीट होगी भाजपा सरकार, जयराम ठाकुर ही बनेंगे सीएम

जोगिंदर नगर: पठानकोट जोगिंदर नगर रेल मार्ग पर सफर करने वालों का इंतजार अब खत्म हो गया है. सोमवार से पठानकोट से जोगिंदर नगर रेल मार्ग पर एक रेलगाड़ी चलना शुरू हो गई है. आज शाम 8:05 पर सुबह पठानकोट से चली रेल 5 सवारियों सहित जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन पहुंची.

रविवार को रेल ट्रैक का सफल ट्रायल रेलवे द्वारा किया गया था. मंडल रेलवे फिरोजपुर के डीआरएम राजेश अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के साथ आज से एक रेलगाड़ी चलाने की अनुमति दे दी गई है.

यह रेलगाड़ी पठानकोट से सुबह 10:10 पर चलकर शाम 7:00 बज कर 55 मिनट पर जोगिंद्रनगर पहुंचेगी और यही गाड़ी अगले दिन सुबह 7:05 पर जोगिंदर नगर से चलकर शाम 5:05 पर वापस पठानकोट पहुंचेगी.

मिली जानकारी के अनुसार पठानकोट से सात सवारियों के साथ ट्रेन ने सफर शुरू किया. चार डिब्‍बों की ट्रेन में 176 सवारियों की क्षमता है. एक डिब्‍बे में 44 सवारियां बैठ सकती हैं. पठानकोट से जोगेंद्रनगर के बीच 32 रेलवे स्टेशन पड़ते हैं.

मार्च माह से तीन ट्रेनें चलाने की योजना

रेलवे मंडल फिरोजपुर मार्च महीने में तीन और ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा है. पिछले साल कोविड-19 के तहत लॉकडाउन लगने के कारण रेलवे ने सभी ट्रेनें बंद कर दी थीं. पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर सात अप व सात डाउन रेलगाड़ियां चलती थीं जबकि जोगिंदर नगर से पठानकोट दो अप व दो डाउन चलती थी.

दिसंबर में रेलवे बोर्ड ने देश में ट्रेनें चलानी शुरू कर दी थीं. लेकिन पठानकोट से जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर चलने वाली रेलगाड़ियां बहाल नहीं की, जबकि हिमाचल में कालका शिमला रेलमार्ग पर चार ट्रेनें बहाल कर दी थी.

सांसद ने उठाया था मामला

सांसद रामस्वरूप ने संज्ञान लेते हुए लोकसभा में पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर ट्रेनों की बहाली मामला उठाया तब जाकर रेल मंत्रालय ने कोविड-19 के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कायम कर रेलगाड़ी चलाने की मंजूरी दी. मंडल रेल प्रबंधक फिरोजपुर ने पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर एक बार फिर रेलगाड़ी चलाने की व्यवस्था कर दी है.

ये भी पढ़ें- सुरेश कश्यप का दावा: रिपीट होगी भाजपा सरकार, जयराम ठाकुर ही बनेंगे सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.