सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ मंडी जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. साथी ही धारा 144 भी लागू कर दी गई है. एक स्थान पर 5 से अधिक लोग इकट्ठे नहीं हो सकते. इसी को लेकर मंडी जिला के सुंदरनगर के व्यापारियों ने सरकार के आदेश के बाद अपनी दुकानें बंद कर कोरोना चेन को तोड़ने के लिए समर्थन दिखाया. हालांकि सुंदरनगर में कुछ मॉल्स खुले दिखे जिसका शहर के अन्य व्यापारियों ने जमकर विरोध जताया.
खुले हुए मॉल्स का व्यापारियों ने जताया विरोध
सुकेत व्यापार मंडल सुंदरनगर के नेतृत्व में उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर को एक ज्ञापन सौंप मांग की गई है कि शहर के जो मॉल्स हैं, उन्हें भी कोरोना कर्फ्यू के दौरान बंद करवाया जाए. सुकेत व्यापार मंडल सुंदरनगर के संयोजक सुरेश कौशल ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान सुंदरनगर क्षेत्र में कुछ मॉल्स खुले पाए गए हैं जिसमें वह दूध, दही और कराना बेचने की आड़ में अन्य सामान भी बेच रहे हैं.
मॉल्स बंद करने के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान को एक ज्ञापन पत्र सौंपा गया है. इसमें मांग उठाई गई है कि इन मॉल्स को बंद करवाया जाए ताकि कोरोना चेन को तोड़ा जा सके. इस बारे में एसडीएम सुंदरनगर से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि आगामी आदेशों तक शहर के सभी मॉल्स को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी इसकी उल्लंघना करता है तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: तेज हवा ने खोली PWD के काम की पोल, ताश की पत्तों की तरह बिखर कर सतलुज में समा गया निर्माणाधीन पुल