ETV Bharat / state

सुंदरनगर में सब्जी मंडी से व्यापारी लापता, पुलिस में शिकायत दर्ज - सब्जी मंडी धनोटू सुंदरनगर

सुंदरनगर में बीबीएमबी कॉलोनी का एक व्यापारी लापता हो गया है. अचानक व्यापारी के लापता होने से परिजनों ने इसकाा पता चलते ही किसी अनहोनी आशंका के चलते पुलिस थाना में शिकायत दी गई. मामले की सूचना मिलते ही बीबीएमबी कालोनी पुलिस हरकत में आ गई और जांच शुरू कर दी है.

सुंदरनगर पुलिस
सुंदरनगर पुलिस
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 5:58 PM IST

मंडी: जिला के सुंदरनगर के धनोटू स्थित सब्जी मंडी से बीबीएमबी कॉलोनी का एक व्यापारी लापता हो गया है. अचानक व्यापारी के लापता होने से परिजनों ने इसकाा पता चलते ही किसी अनहोनी आशंका के चलते पुलिस थाना में शिकायत दी गई.

मामले की सूचना मिलते ही बीबीएमबी कॉलोनी पुलिस हरकत में आ गई और जांच शुरू कर दी है. डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि बीबीएमबी कॉलोनी के सब्जी की गाड़ी लोड करने के बाद कृषि उपज विपणन की सब्जी मंडी धनोटू से उन्हें भेज कर अचानक व्यापारी साथ लगते सड़क की ओर चला गया. उसके बाद काफी देर तक जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसे तलाश किया.

परिजनों की शिकायत पर पुलिस की टीम ने धनोटू में बीबीएमबी नहर के दायरे और बाजार सहित सब जगह तलाश किया. व्यापारी के मोबाइल की लोकेशन बंजार और मणिकर्ण के दायरे की आ रही है जिसके चलते पुलिस ने सभी संबंधित पुलिस इस दिशा में जांच में जुट गई है. उन्होंने कहा कि परिजनों से भी मामले की पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- नगवाईं में कृषि जागरूकता शिविर का आयोजन, 350 किसानों ने लिया हिस्सा

मंडी: जिला के सुंदरनगर के धनोटू स्थित सब्जी मंडी से बीबीएमबी कॉलोनी का एक व्यापारी लापता हो गया है. अचानक व्यापारी के लापता होने से परिजनों ने इसकाा पता चलते ही किसी अनहोनी आशंका के चलते पुलिस थाना में शिकायत दी गई.

मामले की सूचना मिलते ही बीबीएमबी कॉलोनी पुलिस हरकत में आ गई और जांच शुरू कर दी है. डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि बीबीएमबी कॉलोनी के सब्जी की गाड़ी लोड करने के बाद कृषि उपज विपणन की सब्जी मंडी धनोटू से उन्हें भेज कर अचानक व्यापारी साथ लगते सड़क की ओर चला गया. उसके बाद काफी देर तक जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसे तलाश किया.

परिजनों की शिकायत पर पुलिस की टीम ने धनोटू में बीबीएमबी नहर के दायरे और बाजार सहित सब जगह तलाश किया. व्यापारी के मोबाइल की लोकेशन बंजार और मणिकर्ण के दायरे की आ रही है जिसके चलते पुलिस ने सभी संबंधित पुलिस इस दिशा में जांच में जुट गई है. उन्होंने कहा कि परिजनों से भी मामले की पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- नगवाईं में कृषि जागरूकता शिविर का आयोजन, 350 किसानों ने लिया हिस्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.